- Home
- Lifestyle
- Food
- International Tea Day: इतने मिनट तक ही उबालनी चाहिए चाय, ये है कड़क चाय बनाने का सबसे आसान और सही तरीका
International Tea Day: इतने मिनट तक ही उबालनी चाहिए चाय, ये है कड़क चाय बनाने का सबसे आसान और सही तरीका
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे पहले एक पतीले में आधा कप पानी डालिये। यहां हम आपको एक कप चाय बनाने की विधि बता रहे हैं। ऐसे में मात्रा को कप के हिसाब से बढ़ा लें।
अब पानी में चायपत्ती डालें और उसे अच्छे से खौला लें। जब पानी से चाय की खुशबू आने लगे तब तक इसे उबालें।
अब इसमें एक कप दूध मिला दें।दूध को पहले से उबाल कर रखें। चाय में कभी कच्ची दूध नहीं मिलानी चाहिए।
दूध मिलाते ही इसका रंग बेहद निखर जाएगा।
अब इसमें अदरक को चूर कर डालें। यहां अदरक को चूरना काफी जरुरी है। ताकि उसका स्वाद उभर कर आए।
अब इसमें चीनी डालें। चीनी की मात्रा अपने स्वाद के हिसाब से रखें।
चाय को उबालते हुए बीच-बीच में चम्मच से चलाते रहे। चम्मच से चलाने पर ये नीचे नहीं गिरेगा।
जब तक चाय के ऊपर के बुलबुले भूरे रंग के नहीं हो जाते तब तक इसे उबालें। ये चाय बनने की निशानी है।
अब चाय को कप में छान कर सर्व करें या खुद इसकी चुस्कियों में डूब जाएं।