गाजर-सूजी का हलवा भी हो जाएगा फेल, जब खाएंगे ये लाजवाब आलू का हलवा
| Published : Jun 26 2020, 04:12 PM IST
गाजर-सूजी का हलवा भी हो जाएगा फेल, जब खाएंगे ये लाजवाब आलू का हलवा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
तीन लोगों के लिए आलू का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले पांच से छह आलू को कूकर में डालकर उबाल लीजिये।
25
तीन सीटी आने पर इन्हें उतार लीजिये। जब ठंडा हो जाए तो इन्हें कद्दूकस कर लें।
35
अब एक कड़ाही में घी गर्म कीजिये। इसमें आलू डालकर लगातार चलाइये। इसे तब तक चलाना है जब तक आलू का रंग गुलाबी ना दिखने लगे। थोड़ी देर में आलू घी छोड़ देगा।
45
अब इसमें चीनी स्वादनुसार मिला लें। इसके बाद थोड़ी देर तक इसे लगातार चलाएं।
55
अब गैस ऑफ कर इसे प्लेट में निकालें। ऊपर से सूखे मेवे से हलवे को सजा लें। लीजिये तैयार हो गया आलू का टेस्टी हलवा।