- Home
- Lifestyle
- Food
- भूल से भी ना फेंके मटर के छिलके, दाने निकालने के बाद हरी फलियों से बनाएं स्वादिष्ट पकौड़ियां
भूल से भी ना फेंके मटर के छिलके, दाने निकालने के बाद हरी फलियों से बनाएं स्वादिष्ट पकौड़ियां
- FB
- TW
- Linkdin
मटर के छिलके की स्वादिष्ट पकौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले मटर के दानों को छिलकों से अलग कर लें।
अब इन छिलकों को आधा-आधा तोड़कर एक बर्तन में डालें और उसे पानी से अच्छे से धोकर निचोड़ लें।
जब पानी छिलकों से अलग हो जाए, तो उसमें बेसन, जवार आटा, लाल मिर्च पावडर, हल्दी, हिंग, प्याज लहसुन मसाला, धनिया, अजवायन, नमक, लंबा कटा प्याज डालकर अच्छी तरह मिला दें।
अगर मॉइस्चर की कमी लगे तो दो से तीन चम्मच पानी मिला दें। अब मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें।
कड़ाही में तेल गर्म करें। जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए, तो उसमें इस मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा कर डालते जाएं। इसे नीचे से अच्छी तरह से पक जाने दें।
जब एक तरफ से ये पक जाए, तो उसे पलट कर दूसरी तरफ से पका लें। इसे गोल्डन ब्राउन होने तक पकाना है।
अब पकौड़ियों को बाहर निकाल लें। गर्मागर्म मटर के छिलके की पकौड़ियाँ तैयार है। इसे टमाटर की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।