- Home
- Lifestyle
- Food
- मात्र 30 रु में बनाएं 200 रु किलो वाला हल्दीराम गुलाबजामुन, बस 1 पैकेट बिस्किट से 10 मिनट में होगा तैयार
मात्र 30 रु में बनाएं 200 रु किलो वाला हल्दीराम गुलाबजामुन, बस 1 पैकेट बिस्किट से 10 मिनट में होगा तैयार
| Published : Aug 04 2020, 04:08 PM IST
मात्र 30 रु में बनाएं 200 रु किलो वाला हल्दीराम गुलाबजामुन, बस 1 पैकेट बिस्किट से 10 मिनट में होगा तैयार
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
टेस्टी और सॉफ्ट गुलाबजामुन बनाने के लिए यहां आपको मावा या सूजी की जरुरत नहीं है। आप सिर्फ 1 पैकेट मैरी गोल्ड बिस्किट ले आएं।
29
अब इन बिस्किट्स को मिक्सी के जार में डालें। और इसे अच्छे से पीस लें।
39
जब बिस्किट पाउडर बन जाए तो इसमें नारियल का बुरादा मिला दें।
49
अब अगले स्टेप में इस पाउडर में एक चुटकी बेकिंग पाउडर डालें।
59
धीरे-धीरे इस पाउडर में दूध मिलाना शुरू करें। इससे थोड़ा कड़ा आटा गूंद लें।
69
अब कड़ाही में तेल गर्म करें। इसमें आटे से बनी छोटी लोइयां डालें।
79
इन्हें अच्छे से सुनहरा होने पर फ्राई करें। जब ये गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसे बाहर निकालें।
89
अब दूसरे बर्तन में चीनी की चाशनी बनाएं। इसमें तैयार की गई लोइयां डालें।
99
बस 10 मिनट में तैयार हो जाएंगे बिस्किट से बने टेस्टी गुलाबजामुन।