2 मिनट में तैयार करें गर्मियों की ये लाजवाब ड्रिंक, 1 गिलास में ही भर जाएगा पेट
| Published : Apr 09 2021, 12:49 PM IST
2 मिनट में तैयार करें गर्मियों की ये लाजवाब ड्रिंक, 1 गिलास में ही भर जाएगा पेट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
सत्तू की ड्रिंक पीने में जितनी टेस्टी होती है, इसकी रेसिपी काफी आसान है। इसमें आपको चाहिए एक कटोरी सत्तू, प्याज, नमक और भूना हुआ जीरा।
25
ड्रिंक बनाने के लिए सत्तू में प्याज को बारीक काटकर डाल दें। इसमें नमक और भूना हुआ जीरा डाल दें।
35
अब इसमें धीरे-धीरे पानी मिला दें। इसे अच्छे से फेंट लें। इसमें गुठलियां नहीं पड़नी चाहिए। अगर गर्मी में इसे बना रहे हैं तो इसमें बर्फ के कुछ टुकड़े भी डाल दें।
45
अब इसमें नींबू निचोड़ लें। नींबू डालने से इसमें खट्टापन आ जाता है। और ड्रिंक रिफ्रेशिंग लगेगी।
55
इसे गिलास में डालकर इसमें पुदीना के पत्ते डाल दें। लीजिये तैयार है सत्तू का रिफ्रेशिंग ड्रिंक।