- Home
- Lifestyle
- Food
- इस काढ़े को पीकर एक्टर मिलिंद सोमन ने जीती कोरोना से जंग, घर में रखी इन चीजों से 2 मिनट में ऐसे करें तैयार
इस काढ़े को पीकर एक्टर मिलिंद सोमन ने जीती कोरोना से जंग, घर में रखी इन चीजों से 2 मिनट में ऐसे करें तैयार
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना से बचाव के लिए ये स्पेशल काढ़ा बनाने के लिए आपको धनिया, मेथी के बीज, काली मिर्च, तुलसी के पत्ते, अदरक और गुड़ चाहिए।
एक पैन में इन सभी चीजों को मिलाकर अच्छे से उबाल आने तक पकाएं और गर्म-गर्म काढ़े का सेवन करें। बेहतर रिजल्ट के लिए दिन में 2 बार सुबह और रात को सोने से पहले इसे लें।
इतना ही एक्टर मिलिंद सोमन ने ये भी बताया कि इस काढ़े को पीने से मेरी सेहत में काफी सुधार आया। पहले हफ्ते मेरी सूंघने की शक्ति चली गई थी लेकिन कोई अन्य लक्षण नहीं थे। इस दौरान दवाइयां या सप्लीमेंट्स की जगह मैंने ब्लड थिनर लिया।
अपनी वाइफ अंकिता संग अपनी फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा कि "क्वारंटीन का समय खत्म हुआ रिपोर्ट निगेटिव आई है आप सभी की लगातार दुआओं और पाजिटिविटी के लिए धन्यवाद"।
इस फोटो में मिलिंद अंकिता के कंधे पर सिर रखकर आंखें बंद किए हो, जैसे वो बहुत सुकून में हो। पोस्ट के साथ मिलिंद ने पत्नी अंकिता को धन्यवाद करते हुए लिखा, "थैंक यू अंकिता, जो मेरे मना करने के बावजूद गुवाहाटी से चली आईं, उन्होंने एंजेल की तरह मेरा ख्याल रखा।" इसके साथ मिलिंद ने अपने डॉक्टर का भी शुक्रिया किया और कहा कि हर वक्त अपने डॉक्टर की सुनें।
बता दें कि 18 मार्च को दिल्ली से आने के बाद 23 मार्च को उनको बुखार और एनर्जी में कुछ महसूस हुई थी, जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। जिसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी थी और लिखा था कि, "टेस्ट पॉजिटिव आया है। क्वारनटीन हूं।"