नवरात्रि के व्रत खोलने के बाद न करें ये गलती, शरीर को हो सकता है बड़ा नुकसान
- FB
- TW
- Linkdin
नवरात्रि में भक्त माता को प्रसन्न करने नौ दिन तक व्रत करते हैं। व्रत के दौरान अधिकतर लोग अपने खाने का ध्यान नहीं रखते, इसलिए जब 9वें दिन वो व्रत खोलते है, तो उनकी तबियत अचानक खराब हो जाती है।
9 दिन उपवास के दौरान की लोग पूरे दिन भूखे रहते हैं, जिसका सेहत पर बुरा असर हो सकता है। कुछ लोग व्रत को डाइटिंग (Fasting Diet) का ऑप्शन समझते हुए महज इसलिए व्रत रखते हैं कि इससे वजन कम हो जाएगा। लेकिन कई बार इसका नेगेटिव असर पड़ जाता है।
9 दिन भूखे रहने के बाद जब इंसान कोई भी आहार लेता है, तो उसे एकदम से खाने से उसका शरीर खाने को पचा नहीं पाता है, इसलिए उन्हें बदहजमी, पेट दर्द और गैस की समस्या हो जाती है।
भारत में कई जगह अष्टमी पूजी जाती है, तो कई जगह नवमी के दिन पूजन होता है। ऐसे में लोग या तो अष्टमी पर व्रत खोलते है या नौ दिन पूरे होने के बाद। कहा जाता है कि व्रत तो माता को चढ़ाई हलवा, पूड़ी और काले चने के साथ ही खोला जाता है। लेकिन इसे पेट भरने के लिए कतई मत खाइए। इसे भोग की तरह थोड़ा सी ही खाएं, क्योंकि ये थोड़ा हेवी खाना होता है।
अगर आपने पहली बार व्रत किया है, तो उपवास खोलने के बाद आपको घबराहट का अहसास हो सकता है। क्योंकि आपका शरीर इसका आदी नहीं है। शरीर में कंपन या घबराहट महसूस होना मतलब आपके शरीर में शुगर लेवल कम हो रहा है। इसको कंट्रोल करने के लिए आपको हेवी खाने की जगह हेल्दी फलों को डाइट में शामिल करना चाहिए।
9 दिन के बाद एकदम से खाने में रोटी शामिल नहीं करनी चाहिए। सब्जी और सलाद की मात्रा में रोटी कम खानी चाहिए। धीरे-धीरे आप रोटी की संख्या बढ़ाकर अपने पहले वाली डाइट फॉलो कर सकते हैं।
कई लोगों को लगता है कि 9 दिन व्रत करके उनका वजन कम हो जाएगा, जबकि व्रत के दौरान कई घंटों तक भूखा रहने के बाद न चाहते हुए भी लोग ओवर ईटिंग कर लेते है, जिससे उनका वजन और बढ़ जाता है। उपवास का असली फायदा फलाहार में ही है, इसलिए हेल्दी चीजों का सेवन करना चाहिए।
उपवास के बाद एक बार में अधिक या भारी भोजन लेने से पाचन तंत्र को नुकसान हो सकता है। इस दौरान ऑयली फूड का सेवन न करें। व्रत खोलने के बाद ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, क्योंकि यह आपके शरीर को हाइड्रेट रखता है।