- Home
- Lifestyle
- Food
- इस तरह उबालेंगे तो जमेगी रोटी से भी मोटी छाली, ये है गैस पर दूध उबालने का सबसे सही तरीका
इस तरह उबालेंगे तो जमेगी रोटी से भी मोटी छाली, ये है गैस पर दूध उबालने का सबसे सही तरीका
- FB
- TW
- Linkdin
दूध उबालने के लिए मोटे तले वाले बर्तन का इस्तेमाल करे। इससे दूध काफी बेहतर तरीके से खौलेगा।
गैस पर चढाने के बाद दूध को मीडियम फ्लेम पर खौलाएं। जब एक बार दूध खौल जाए तो आंच को लो कर दें।
इसके बाद दुबारा आंच को तेज करे और दूध को फिर से ऊपर तक लाकर खौलाएं। जब दूध गिरने वाला ही हो, तब गैस को बंद कर दें।
अब दूध को नीचे उतारें और फिर उसे रूम टेम्पेरेचर पर ठंडा होने दें। यहां जरुरी है कि आप उसे बिना ढंके ही ठंडा करे।
लेकिन इसके बाद दूध को छेद वाले प्लेट से ढंके। ना कि पुरे प्लेट से।
अब एक बर्तन में पानी भरें और उसके ऊपर बिना प्लेट से ढंके दूध के बर्तन को रखें। अब इसे दो घंटे तक वहां रहने दे।
अब इसे पानी से उतार दें। इसके ऊपर प्लेट रखें। जब आप प्लेट हटाएंगे तो देखेंगे कि दूध के ऊपर रोटी से भी मोटी छाली आ गई होगी।
इसे एक चम्मच से हटा कर प्लेट पर रखें। बिना फ्रिज के दूध पर छाली जमाने का ये परफेक्ट तरीका है।
लीजिये जम गई ना खौले हुए दूध पर इतनी मोटी छाली। एन्जॉय करें।