- Home
- Lifestyle
- Food
- ऐसे बनाएंगे तो तवे पर नहीं चिपकेगा एक भी डोसा, घोल को फ़ैलाने से पहले करना होगा बस 1 काम
ऐसे बनाएंगे तो तवे पर नहीं चिपकेगा एक भी डोसा, घोल को फ़ैलाने से पहले करना होगा बस 1 काम
- FB
- TW
- Linkdin
डोसा बनाने के लिए चावल और उड़द की दाल को भिगोने के बाद उसे पीस लेते हैं। इसके बाद घोल को रातभर खमीर उठने के लिए छोड़ दिया जाता है। सुबह खमीर उठे घोल को देख लगता है कि अब तो परफेक्ट डोसा बन जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है।
जैसे ही डोसे के बैटर को तवे पर डालो, तो वो चिपकने लगता है। तवे पर, जो की नॉन स्टिक भी होता है, उसपर डालो तो डोसा चिपक कर खराब होने लगता है।
कई बार अगर डोसा चिपका नहीं, तो वो तवे पर डालने के बाद फटने लगता है। उसमें क्रैक्स आने लगते हैं। समझ नहीं आता कि हमसे गलती कहां हो जाती है?
नॉर्मल डोसे में पीछे इवन ब्राउनिश टेक्स्चर होता है। लेकिन घर पर बनाने वाले डोसे कहीं से ज्यादा क्रिस्प तो कहीं से कच्चे नजर आते हैं। ऐसे में लोग सोचते हैं कि जब घोल परफेक्ट बना, उसमें खमीर सही है तो फिर डोसा खराब क्यों हो रहा है?
तो आपको बता दें इसकी वजह है सिर्फ और सिर्फ तवे के गलत टेम्पेरेचर पर गर्म होना। आपका डोसा परफेक्ट इसलिए नहीं बनता क्यूंकि आपने तवे का तापमान सही नहीं रखा।
जब आप बैटर को तवे पर डालते हैं और वो चलाते हुए चिपकने लगता है, इसका मतलब है कि तवा बहुत ज्यादा गर्म है। इसलिए जैसे ही आपने इसपर बैटर डाला, ये चलाते हुए चिपकने लगता है।
कई बार बैटर को डालते हुए उसपर जाली नहीं बनती। साथ ही उसपर कहीं-कहीं क्रैक्स दिखने लगते हैं। इसका मतलब है कि तवा ठीक से गर्म नहीं हुआ है। आपने ठंडे तवे पर ही बैटर फैला दिया था जिसकी वजह से डोसा चिपकने लगता है।
अब आपको बताते हैं डोसा बनाने का परफेक्ट तरीका। पहले तवा को गर्म कर लें। इसके बाद तवे पर पानी छिड़क दें। पानी छिड़कने के तवे का तापमान कम हो जाएगा।
जब आप बैटर तवे पर डाले तब आंच कम रखें। आप बैटर को फैलाए। चलाते हुए एक रिंग पर दुबारा चम्मच ना चलाएं। इसके बाद डोसे को तुरंत से रोल कर दें। ऐसे बनाने से डोसा बिल्कुल नहीं चिपकेगा।