- Home
- Lifestyle
- Food
- Ramadan 2022: इफ्तार में रोजा खोलने के दौरान खाएं ये 7 चीजें, ना होगी कमजोरी और वेट लॉस में मिलेगी मदद
Ramadan 2022: इफ्तार में रोजा खोलने के दौरान खाएं ये 7 चीजें, ना होगी कमजोरी और वेट लॉस में मिलेगी मदद
- FB
- TW
- Linkdin
खजूर या डेट्स
रमजान के दौरान इफ्तार की शुरुआत में उपवास तोड़ने के प्रतीक के रूप में खजूर खाए जाते हैं। यह एनर्जी का एक बढ़िया स्रोत होने के अलावा, पोटेशियम से भी भरपूर होता है, जो मांसपेशियों और तंत्रिकाओं को अच्छी तरह से काम करने में मदद करता है।
ड्राई फ्रूट्स
दिनभर के भूखे प्यास रहने के बाद आपकी लो एनर्जी को चार्ज करने के लिए ड्राइफ्रूट्स बेहद जरूरी है। यह शरीर की कमजोरी को दूर करते हैं और हमें ताकत देते हैं, इसलिए इफ्तार में भीगे हुए बादाम, अखरोट, पिस्ता, मखाने आदि चीजों को खाने से आपको एनर्जी मिलती है।
हरी सब्जियां
सब्जियां विटामिन, खनिज और फाइबर से भरपूर होती हैं और इसमें कैलोरी की मात्रा भी बहुत कम होती है। आप इफ्तार में हर रोज 1 बाउल सलाद जरूर लें। आपका सलाद जितना रंगीन होगा, उसका फायदा उतना ज्यादा होगा।
हलीम
यह स्वादिष्ट स्टू एक इफ्तार की एक फेमस डिश है और इसमें ताजा मटन का मांस होता है, जिसे दाल, गेहूं और विभिन्न प्रकार के सुगंधित मसालों के साथ धीमी आंच पर पकाया जाता है।
ये भी पढें- Ramadan 2022: सेहरी के लिए सुबह उठते ही खाएं ये 5 फूड आइटम दिनभर रहेगा पेट फुल और रहेगी एनर्जी
शोरबा
शोरबा एक प्रकार का सूप होता है, जो वेज-नॉनवेज दोनों तरीके से बनाया जा सकता है। ये सूप प्रोटीन से भरपूर है। यह रोजा तोड़ने के लिए एक हेल्दी स्नैक है।
नॉनवेज
इफ्तार के दौरान अपनी डाइट में आप लीन मीट, त्वचा रहित चिकन, मछली, अंडे, फलियां और कम फैट वाले डेयरी उत्पादों जैसे पनीर, दही और प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें।
चावल और अनाज
दिनभर भूखा रहने के बाद आपको कुछ सॉलिड खाने की जरुरत होती है, इसमें आप होल वीट रोटी, ब्राउन राइस या साबुत अनाज जैसे कार्बोहाइड्रेट ले सकते हैं, जो शरीर को एनर्जी, फाइबर और मिनिरल्स देते हैं।
इन चीजों से बनाएं दूरी
इफ्तार के लिए ऐसे खाने से दूर रहें जिसमें बहुत अधिक फैट, नमक और अतिरिक्त चीनी होती है। इफ्तार का खाना बनाने के लिए आप फ्राइंग की जगह स्टू, बेकिंग, रोस्टिंग, स्टीमिंग या ग्रिलिंग का उपयोग करें।
ये भी पढें- Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि के दौरान भूलकर भी न करें ये 4 काम, हो सकता है कुछ अशुभ
नई रिसर्च में दावा- हफ्ते में दो बार खाते हैं एवोकैडो तो कम हो जाएगी हार्ट से जुड़ी बीमारी