- Home
- States
- Haryana
- कोरोना को हराना है तो इन तस्वीरों से लीजिए सबक, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों ने अपनाए ये तरीके
कोरोना को हराना है तो इन तस्वीरों से लीजिए सबक, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों ने अपनाए ये तरीके
| Published : Mar 25 2020, 07:21 PM IST / Updated: Mar 25 2020, 07:31 PM IST
कोरोना को हराना है तो इन तस्वीरों से लीजिए सबक, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों ने अपनाए ये तरीके
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
जैसे ही बुधवार को सुबह लोग दुकान पर सामान खरीदने के लिए पहुंचे तो इस दौरान दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक तरीका अपनाया। उन्होंने ग्राहकों के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर एक गोला बना दिया और उनपर नंबरिंग कर दी। जिसका जो नंबर होगा वह उस गोले पर खड़ा हो जाएगा। आगे वाला आगे गोले पर जाएगा तो पीछे वाला उसके गोले पर आज जाएगा। जिससे सामान खरीदा जाएगा और एक-दूसरे से टच भी नहीं होना पड़ेगा।
210
दरअसल, कोरोना वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से ज्यादा फैलता है। इसलिए पीएम मोदी ने पूरे देश में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए की है। तस्वीर में देखिए लोग किस तरह बाजार में सब्जी लेने के लिए तो गए, लेकिन कम से कम एक मीटर दूरी बनाए रखे। ऐसे लोगों को पर कोरोना अपना प्रभाव नहीं दिखा पाएगा।
310
सोशल डिस्टेंसिंग की यह तस्वीर हरियाणा के फरीदाबाद शहर की है। जहां लोग अपनी जरुरतों का सामान लेने के लिए इस तरीके से दुकान के बाहर खड़े थे
410
यह तस्वीर भी फरीदाबाद की एक दुकान की है। देखिए सामान लेने के लिए लोग किस तरह से सुरक्षा के घेरे में खड़े हुए हैं।
510
सुरक्षा के घेरे में खड़े होकर सामान लेते हुए ग्राहक।
610
सोशल डिस्टेंसिंग की यह तस्वीर आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले की है। जहां लोग शहर में सब्जियों के बाजार में खरीदारी करते इस तरह नजर आए।
710
सोशल डिस्टेंसिंग की यह तस्वीर देश की राजधानी दिल्ली की है। जहां मदर डेयरी के मालिक ने ग्राहकों के लिए सुरक्षा घेरे इस तरह से बनाए हुए हैं
810
इस तस्वीर में देखिए कोरोना को हराने के लिए किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए हैं।
910
सोशल डिस्टेंसिंग की यह तस्वीर मुंबई की है। जहां लोग अंधेरी पूर्व में एक किराने की दुकान पर कोरोना से बचने के लिए इस तरह से सामान लेते हुए।
1010
सोशल डिस्टेंसिंग की यह तस्वीर महाराष्ट्र की है। जहां देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज हैं।