- Home
- States
- Haryana
- कोरोना से 'ध्यान' हटाने इस लड़की ने लगाया ध्यान...बोली-'एक बार लगा था कि मैं मरने वाली हूं'
कोरोना से 'ध्यान' हटाने इस लड़की ने लगाया ध्यान...बोली-'एक बार लगा था कि मैं मरने वाली हूं'
| Published : Apr 04 2020, 04:50 PM IST / Updated: Apr 04 2020, 04:52 PM IST
कोरोना से 'ध्यान' हटाने इस लड़की ने लगाया ध्यान...बोली-'एक बार लगा था कि मैं मरने वाली हूं'
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
तमन्ना ने बताया कि दिमाग को तरोताजा रखने और सेहत ठीक रखने वे संतरा, कीवी, केला, सेब, दलिया और दाल खाती रहीं। विटामिन-सी की टेबलेट भी लेती रहीं। तमन्ना ने कहा कि बीमारी को लेकर हमारे मन में जो डर होता है, वही जानलेवा साबित होता है। तमन्ना ने सलाह दी कि कोरोना को हराना है, तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। हाथ बार-बार धोते रहें। दूसरा, विदेश से आए हैं, तो अपनी जानकारी छुपाए नहीं। वहीं, फालतू की अफवाहों पर कोई ध्यान न दें (आगे देखें लॉक डाउन के दौरान की कुछ तस्वीरें..)
211
पीछे जो भीड़ है, वो कोरोना की मददगार है। आगे जो शख्स है, वो साहस का दिखाता है।
311
कोरोना को हराने गरीबों ने जो त्याग किया, वो हमेशा याद रखा जाएगा।
411
कोराेना को हराना है, तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें।
511
लाॅक डाउन में दिक्कतें होंगी, लेकिन कोरोना को हराने का इसके अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं।
611
लॉक डाउन में सबसे ज्यादा दिक्कत गरीबों को हुई। लेकिन उन्होंने बाद में लॉक डाउन का पालन किया।
711
लॉक डाउन के दौरान पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है।
811
लॉक डाउन के कारण मजदूरों का पैदल अपने घर आना पड़ा। लेकिन अब सबकुछ सामान्य है।
911
लॉक डाउन के दौरान गरीबों को भोजन कराने का दायित्व सरकार के अलावा कई संगठन उठा रहे हैं।
1011
इस तरह की भीड़ कोरोना संक्रमण को फैलाएगी।
1111
बस कुछ दिन और...इसके बाद लॉक डाउन से मुक्ति मिल सकती है।