- Home
- States
- Haryana
- सांड को डंडा मारो या नहीं, आदतन क्रिमिनल्स की तरह वो कभी भी अटैक कर सकता है, देखें ऐसे होता है
सांड को डंडा मारो या नहीं, आदतन क्रिमिनल्स की तरह वो कभी भी अटैक कर सकता है, देखें ऐसे होता है
रेवाड़ी, हरियाणा. सड़कों पर मौत घूम रही हैं! यह कोई अतिश्योक्ति नहीं है, बल्कि सच है। आवारा जानवर लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहे हैं। बुधवार को आवारा सांड ने एक और जान ले ली। गांव पातुहेडा का रहने वाली शख्स सुबह अपनी कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा था। तभी उसकी पत्नी का फोन आ गया। फोन पर बातचीत करते हुए उसका जरा-सा ध्यान भटका कि पीछे से दौड़कर आए एक सांड ने उसे सींगों में फंसाकर हवा में उछाल दिया। फिर पैरों तले रौंद दिया। रेवाड़ी में पिछले 20 दिनों में यह तीसरी घटना है। जानवरों को कोई डंडा मारकर भगाए या चुपचाप कहीं जा रहा हो..वे कभी भी हमला कर सकते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
यूपी के आगरा का रहने वाला गुलकेश बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित लुमेक्स कंपनी में काम करता था। वो कंपनी से चंद कदम दूर किराये के कमरे में रहता था। सांड ने उसे कई बार उठाकर जमीन पर पटका। यह देखकर वहां मौजूद लोग उसे बचाने दौड़े। बड़ी मुश्किल से सांड ने उसे छोड़ा।आगे पढ़ें इसी खबर के बारे में.... (ये फोटो तीन अलग-अलग घटनाओं के हैं, इनसेट मृतक गुलकेश)
सांड ने गुलकेश को इतनी बार सींगों में फंसाकर जमीन पर पटका कि वो बेसुध हो गया। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया।
आगे पढ़ें पहला डंडा पड़ने पर सांड ने आदमी को पीछे धकेला और चुपचाप खड़ा हो गया, पर दूसरी बार जैसे बेइज्जती नहीं हुई सहन
पंचकूला, हरियाणा. घर के बाहर चुपचाप खड़े सांड को डंडा मारना एक शख्स के लिए खतरनाक साबित हुआ। पहला डंडा पड़ने पर सांड ने शख्स को पीछे धकेला और शांत खड़ा हो गया। लेकिन जब शख्स ने दूसरी बार डंडा बरसाया, तो जैसे सांड यह सहन नहीं कर सका। उसने शख्स को सींगों से उठाकर दूर फेंक दिया। इससे शख्स घायल हो गया। हैरानी की बात यह यह है कि शख्स के बेहोश होने पर सांड ने उस पर हमला नहीं किया। घटना सेक्टर-26 में देखने को मिली। देखें कुछ तस्वीरें...
घटना रविवार सुबह की है। सांड उनके घर के बाहर खड़ा था। उसे भगाने राजेंद्र सिंह डंडा लेकर पहुंचे थे।
पहले तो सांड चुपचाप खड़ा रहा। मानों किसी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है। इस बीच राजेंद्र सिंह ने उसे डंडा दिखाकर डराया।
राजेंद्र सिंह ने दुबारा सांड पर डंडे से हमला किया। तब सांड शांत हो चुका था। लेकिन डंडा पड़ते ही भड़क उठा।
चित्र में देख सकते हैं कि सेक्टर-26 के रहने वाले राजेन्द्र सिंह कैसे सांड को भगाने उस पर डंडे से हमला कर रहे थे। इसके बाद सांड भड़क उठा।
डंडा पड़ते ही सांड आक्रामक हो गया और हमला कर दिया।
सांड ने राजेंद्र सिंह को उठाकर दूर फेंका और कुछ देर शांत खड़ा रहकर वहां से चला गया।
आगे पढे़ं जब बड़े भाई को सींगों से उठाकर दूर फेंका और फिर छोटे भाई पर पिल पड़ा गुस्सैल सांड, देखकर कांप उठे लोग
यह मामला हरियाणा के रेवाड़ी का है। यहां अपने बड़े भाई के साथ जा रहे मासूम पर एक आवारा सांड ने हमला कर दिया। बड़ा भाई सांड से जूझता रहा। यह देखकर वहां मौजूद लोग पहुंचे और सांड को मारना शुरू किया..तब कहीं जाकर सांड ने बच्चे को छोड़ा। आगे देखें इसी घटना की तस्वीर...
दिल दहलाने वाला यह मंजर जिला शिक्षा कार्यालय के पास देखा गया। सांड जैसे किसी पर हमला करने को उतावला था। बच्चा यह भांप चुका था। वो सांड से दूर हटा, लेकिन सांड नहीं माना। आगे देखें इसी घटना की तस्वीर...
बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने सांड से बच्चे की जान बचाई। मासूम भाई को लेकर जाता बड़ा भाई। आगे देखें इसी घटना की तस्वीर...
सांड से बच्चे को बचाने वाले लोग।