- Home
- States
- Haryana
- 7 तस्वीरों में देखिए गुरुग्राम में बारिश से मचा त्राहिमाम, स्कूल-कॉलेज बंद...वर्कफ्राम होम करने के आदेश
7 तस्वीरों में देखिए गुरुग्राम में बारिश से मचा त्राहिमाम, स्कूल-कॉलेज बंद...वर्कफ्राम होम करने के आदेश
गुरुग्राम (हरियाणा). दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद में हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा दिया है। सबसे बुरे हालात गुरुग्राम के हो चले हैं। यहां कई इलाकों में पानी भर गया है, शहर की ज्यातादर सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। आलम यह हो गया है कि जलभराव के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। बारिश के चलते त्राहिमाम मच गया है। सुबह से लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया...तस्वीरों में देखिए किस तरह बारिश ने मचाया तांडव
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, गुरुग्राम में जैसे ही कल दोपहर को पानी बरसना शुरू हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम भी सुहावना हो गया। लेकिन पूरी रात और आज सुबह तक बारिश सिलसिला नहीं थमा तो लोगों के लिए यह मुसीबत बनने लगी। कई इलाकों में बारिश का दौर अभी भी जारी है।
लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुग्राम और फरीदाबाद में ऑफिस बंद रखने और सरकारी के साथ निजी कंपनियों में भी वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं गुरुग्राम-नोएडा-गाजियाबाद समेत कई जगहों पर स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
गुरुग्राम शहर की ज्यातादर सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। बारिश ने किस तरह से अपना कहर बरपाया है, इसका असर असर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी दिख रहा है। जहां कल शाम को एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा। लोग घंटों सड़कों पर रेंगते नजर आए। . कई जगहों पर जलभराव का स्तर इतना ज्यादा है कि वाहन आधे डूबे हुए नजर आ रहे हैं।
बारिश के चलते लगे जाम में दिल्ली से गुरुग्राम और गुरुग्राम से दिल्ली आने वाले वाहन चालकों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ा। आलम यह था कि कई जगहों पर लोगों को अपना वाहन बंद करना पड़ा। जिन्हें बाद में ट्रैफिक पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।
इस तस्वीर को देखकर आप अंदजा लगा सकते हैं कि बारिश के चलते लोगों को वाहन चलाने में कितनी परेशानी का सामना करना पड़ा होगा। वहीं लोगों के घरों के सामने घुटनों तक पानी भर गया है। जिसके चलते बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है।
बारिश की वजह से मचे हाहाकार को देखत हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने आम जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। साथ ही प्रशासन की टीमें इलाके में लोगों की मदद करने के लिए पहुंच रही हैं।
एक तरफ दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद में हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। तो वहीं एक तस्वीर ऐसी भी सामने आई है, जहां स्कूल के कुछ बच्चे इस बारिश में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सुहावने मौसम को जमकर एन्जॉय किया।