- Home
- States
- Haryana
- कई सालों की मन्नतों के बाद पैदा हुआ था बेटा, मौत मासूम को मां की गोद से छीनकर ले गई..बुझ गया चिराग
कई सालों की मन्नतों के बाद पैदा हुआ था बेटा, मौत मासूम को मां की गोद से छीनकर ले गई..बुझ गया चिराग
पानीपत. बिना औलाद के लोग संतान के लिए दर-दर भटकते हैं। डॉक्टर से लेकर धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर मन्नतें मांगते हैं। फिर कहीं जाकर उनकी गोद भरती है। अगर उसकी बच्ची की सांसे उन्हीं मां-बाप के सामने थम जाएं तो सोचे उन मां-बाप के दिल पर क्या बीतेगी। ऐसी ही एक दिल को झकझोर देने वाली खबर हरियाणा से सामने आई है, जहां दो परिवारों में बड़ी मन्नतों से पैदा हुए बच्चे एक हादसे में मारे गए। मासमों के शव गोद में लेकर परिजन बिलख रहे हैं।

दरअसल, दुखद मामला पानीपत के समालखा कस्बा का है। जहां एक पेट्रोल पंप के पास मंगलवार रात तीन बजे दिल्ली जा रही एक पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस पिकअप में करीब 25 लोग सवार थे, जिसमें दो बच्चे 6 साल के खिलेश और 12 साल के योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। टक्कर की आवाज के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को पिकअप से बाहर निकाला।
बता दें कि किलेश और अर्जुन अपने-अपने परिवार के इकलौते बच्चे थे। 6 वर्षीय किलेश चार बहनों के बाद बड़ी मन्नतों से पैदा हुआ था। माता-पिता ने इसके लिए कई मंदिर में माथा टेका था, व्रत रखा पूजा-अर्चना की। लेकिन जिस भगवान ने उनकी गोद भरी थी, उन्होंने सूनी भी कर दी। बताया जाता है कि जब यह हादसा हुआ उस दौरान मासूम मां की गोद में सो रहा था। जैसे ही टक्कर हुई वह गोद से उछलकर पिकअप में गिर गया, मासूम के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एक मजदूर ने बताया कि उन्होंने 1500 रुपए में यह पिकअप बुक किया था। वह ईंट भट्ठा के काम के लिए पंजाब जा रहे थे। दिवाली के बाद से हमे कोई काम नहीं मिला था। एक ठेकेदार ने 25 लोगों को बुलाया था। छोटी गाड़ी होने के कारण वह सब ठीक से बैठ भी नहीं पाए। अचानक रात करीब 2 से 3 के बीच पिकअप ट्रक से जा टकराया। एकदम से झटका लगने के बाद सभी मजदूर एक दूसरे के ऊपर गिर गए।
मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की। वहीं घायलों को रोहतक PIG रेफर कर दिया।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।