- Home
- States
- Haryana
- 'आज मिला अवसर, तब फिर क्यों मैं न छकूं जी-भर हाला'...ये तस्वीरें लॉकडाउन की सख्ती की हकीकत दिखाती हैं
'आज मिला अवसर, तब फिर क्यों मैं न छकूं जी-भर हाला'...ये तस्वीरें लॉकडाउन की सख्ती की हकीकत दिखाती हैं
- FB
- TW
- Linkdin
ये तस्वीर दिखाती है कि लोगों को लॉकडाउन होने से एक तकलीफ यह भी थी। ये तस्वीरें गुरुग्राम की हैं। लेकिन ऐसी हालत जहां-जहां भी लिकर शॉप्स खुलीं, वहां-वहां देखी गई।
लोगों ने ऐसे शराब खरीदी, जैसे कोई सब्जी-भाजी खरीदता है।
यह तस्वीर गुरुग्राम है। महिलाएं भी ऐसे शराब की बोतलें भर-भरकर ले गईं।
शराब की दुकानें खुलने का मानों महिलाएं भी बेसब्री से इंतजार कर रही थीं।
यह तस्वीर गुरुग्राम की है। जिसको जैसे चपेटते बना, वो वैसे बोतले ले गया।
यह तस्वीर गुरुग्राम की है। लोग ऐसे शराब खरीदकर ले गए।
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। शराब के लिए लोग कोरोना संक्रमण को भी भूल गए।
यह तस्वीर सुराप्रेमियों की पूरी कहानी बयां कर देती है। यह तस्वीर गुरुग्राम की है। महिलाएं भी शराब खरीदने में पीछे नहीं रहीं।
यह तस्वीर भी गुरुग्राम की है। देखिए किस तरह लोग शराब खरीदकर ले गए।
यह तस्वीर बताती है कि लोग शराब के लिए बैचेन थे।
यह तस्वीर गुरुग्राम की है। लोगों ने मानों कई दिनों का कोटा एक साथ खरीद लिया।
यह तस्वीर गुरुग्राम की है। ये हैं डिप्टी एक्साइज और टेक्सेशन कमिश्नर(ईस्ट) अरुणा सिंह। शराब बिक्री के दौरान गड़बड़ी रोकने ये लिकर शॉप पर पहुंचीं।
लोग ऐसे शराब खरीदकर ले गए, जैसे कोई ऑफर हो।
यह तस्वीर बताती है कि लोग शराब के लिए भी लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे थे।
कुछ जगहों पर इतनी भीड़ उमड़ी कि पुलिस को संभालना मुश्किल पड़ गया।