- Home
- States
- Haryana
- पत्नी को 'बीएड' कराकर खुश था पति, लेकिन क्या मालूम था कि 'पढ़ाई के दौरान उसे किसी से 'लव' हो जाएगा
पत्नी को 'बीएड' कराकर खुश था पति, लेकिन क्या मालूम था कि 'पढ़ाई के दौरान उसे किसी से 'लव' हो जाएगा
चरखी दादरी, हरियाणा. अपनी पत्नी का ख्वाब पूरा करने पति ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पत्नी टीचर बनना चाहती थी। पति ने उसकी पढ़ाई का प्रबंध किया। लेकिन बीएड की पढ़ाई के लिए कॉलेज जाते समय पत्नी का किसी से इश्क हो गया। जब पति को इसकी खबर पता चली, तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। सबसे चौंकाने वाली बात, पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया। मृतक प्रदीप सांगवान की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी मोनिका देवी और उसके प्रेमी जयबीर सिंह को 21 अप्रैल को ही गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना 10 अप्रैल को हुई थी। आरोपी जयबीर भी टीचर है।

पुलिस प्रवक्ता सुमित सांगवान के मुताबिक, जयबीर और मृतक प्रदीप दोस्त थे। मोनिका का मायका झज्जर जिले के गांव छपार में है। महिला ने बताया कि 2 साल पहले जब वो बीएड कर रही थी, इस दौरान उसकी मुलाकात कुरुक्षेत्र में जयबीर से हुई थी। इसकी जानकारी प्रदीप को लग गई थी। इसे लेकर घर में झगड़ा होने लगा था।
मोनिका ने बताया कि उसने जयबीर के साथ मिलकर प्रदीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 10 अप्रैल को उसने बहाने से प्रदीप को जयबीर के घर भेज दिया। दोनों पहले से ही दोस्त थे। जयबीर ने षड्यंत्र के तहत प्रदीप को जूस में नींद की गोलियां खिला दीं। इसके बाद आरोपी प्रदीप को अपनी कार में बैठाकर घुमाता रहा। कुछ देर बाद प्रदीप को कोई इंजेक्शन दिया। फिर माथे पर वार करके चोटें पहुंचाई गईं। इससे प्रदीप मर गया।
मोनिका ने बताया कि इसके बाद जयबीर सड़क दुर्घटना का बहाना बनाकर प्रदीप को हॉस्पिटल ले गया। लेकिन वहां पोस्टमार्टम में सारा खुलासा हो गया।
आगे पढ़ें ऐसे ही सनसनीखेज क्राइम से जुड़ीं दो अन्य कहानियां
यह घटना यूपी के गाजीपुर की है। कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी निवासी जावेद की हत्या उसकी पत्नी शहजादी ने अपने प्रेमी और एक अन्य के साथ मिलकर की थी। तीनों ने मिलकर जावेद का गला घोंट दिया था। शव कृषि विभाग के फार्म हाउस के खेत में मिला था। आरोपियों के नाम सिकंदर और रहीम हैं। सिकंदर और शहजादी के बीच अवैध संबंध बन गए थे। कपल के बीच अनबन चलती रहती थी। प्रेमी ने इसी का फायदा उठाया।
यह घटना यूपी के फिरोजाबाद की है। यहां पुलिस कांस्टेबल ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी यतेंद्र यादव आगरा में तैनात हैं। मृतका सरोज के पिता रामप्रकाश ने पुलिस को बताया कि यतेंद्र का किसी महिला से संबंध था। इसी के चलते उनकी बेटी का मार दिया गया।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।