- Home
- States
- Haryana
- जैसे ही नदी के बीच में पहुंचा ट्रैक्टर, अचानक आ गया मौत का सैलाब, घबराकर ऊपर जा बैठा ड्राइवर
जैसे ही नदी के बीच में पहुंचा ट्रैक्टर, अचानक आ गया मौत का सैलाब, घबराकर ऊपर जा बैठा ड्राइवर
यमुनागर, हरियाणा. बारिश में नदी-नाले उफान पर होते हैं। कई बार पानी कम होता है और लोग बेफिक्र होकर उसे पार करने लगते हैं, लेकिन कब बाढ़ आ जाए, कोई नहीं जानता। यह घटना भी यही दिखाती है। खासकर पहाड़ी इलाकों में अचानक नदी-नालों में पानी का बहाव आ जाता है। यह मामला आदिबद्री नारायण मंदिर के नजदीक बरसाती नदी में आई बाढ़ का है। यहां मंदिर की गोशाली के लिए चारा लेकर एक सेवादार पहुंचा था। लेकिन जैसे ही उसने ट्रैक्टर नदी में उतारा, बाढ़ आ गई। ड्राइवर को संभलने का मौका ही नहीं मिला। ट्रैक्टर को पानी में बहते देखकर ड्राइवर घबराकर ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ गया और मदद के लिए चिल्लाने लगा। बाद में मंदिर के कई सेवादार रस्सियों लेकर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से ट्रैक्टर को बाहर खींचा। देखें कुछ तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
इस तरह ट्रैक्टर नदी के बीच में फंसकर बहने लगा था।
ड्राइवर के चिल्लाने पर मंदिर के सेवादार रस्सियां लेकर पहुंचे और फिर ट्रैक्टर को बाहर खींचने की कोशिश करने लगे।
ट्रैक्टर को रस्सियों के सहारे और नदी की धार के विपरीत खींचने में लोगों के पसीने छूट गए।
कई रस्सों से ट्रैक्टर को बांधा गया और कई लोगों ने मिलकर उसे खींचा।
काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को बहने से बचाया जा सका।