- Home
- Lifestyle
- Health
- इन लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने की मनाही, जानें कहीं आप में भी तो नहीं मौजूद हैं ये लक्षण
इन लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने की मनाही, जानें कहीं आप में भी तो नहीं मौजूद हैं ये लक्षण
हेल्थ डेस्क: बीते एक साल से दुनिया को तबाह कर चुके कोरोना ने आखिर साल 2021 में वैक्सीन के आने के बाद लोगों को राहत दी है। हालांकि, अभी भी इसके वैक्सीन को लेकर कोई भी विश्वास के साथ कुछ नहीं कह पा रहा है। इंजेक्शन लगवाने के बाद कई लोगों की जान जा चुकी है तो कई में नेगेटिव असर देखने को मिले हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन लोगों को अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लेना चाहिए? कुछ ऐसे लक्षण हैं, जिनपर ये वैक्सीन नेगेटिव प्रभाव दे रहा है। ऐसे लोग अगर वैक्सीन ले रहे हैं तो उन्हें कई तरह की परेशानी हो रही है। इन लक्षण वालों को नहीं लेनी चाहिए वैक्सीन...
- FB
- TW
- Linkdin
हैदराबाद बेस्ड कंपनी बायोटेक ने उन लोगों से कोवैक्सीन ना लेने की अपील की है, जिनका इम्युनिटी सिस्टम कमजोर है। यानी अगर आप जल्दी बीमार हो जाते हैं तो इंजेक्शन ना लें।
जिन लोगों में खून पतला होने वाली दवाई से समस्या है उन्हें भी इस इंजेक्शन को नहीं लेना चाहिए। कोवैक्सीन लेने से खून पतला हो जाता है। ऐसे में ये इंजेक्शन आपको नुकसान पहुंचेगा।
अगर आपकी फैमिली में किसी को खून की से जुड़ी किसी तरह की समस्या है, तो भी आपको ये वैक्सीन नहीं लेना चाहिए। इससे आपकी समस्या और ज्यादा बढ़ जाएगी।
बायोटेक ने अपनी वेबसाइट पर डिटेल्स पोस्ट करते हुए बताया कि अगर आप महिला हैं और प्रेग्नेंट है, साथ ही अगर नवजात बच्चे को स्तनपान करवाती हैं, तो उन्हें भी वैक्सीन नहीं लेना चाहिए।
साथ ही अगर आपने हाल ही में कोई वैक्सीन लिया है या किसी तरह के हेल्थ इश्यू से जूझ रहे हैं, तो भी आपको कोवैक्सीन नहीं लेना चाहिए। वरना आपके ऊपर इसका नेगेटिव असर पड़ेगा।
बायोटेक ने कहा कि चूंकि अभी तक कोवैक्सीन पूरी तरह से सेफ डिक्लेयर नहीं हुआ है, इस कारण इसके वैक्सीन को लेने से पहले कुछ सावधानी बरतनी है। ऐसे में बताए गए टर्म्स को ध्यान में रखना जरुरी है।
कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैली हुई है। लोगों में कई तरह की बातें बताकर डर पैदा किया जा रहा है। ऐसे में बायोटेक ने वेबसाइट पर लोगों को सारी डिटेल्स देकर जागरूक करने की कोशिश की।