- Home
- Lifestyle
- Health
- खूबसूरती के चक्कर में लड़की ने खराब कर लिए होठ, जानें क्या है Botox injection जो इंग्लैंड में हुआ बैन
खूबसूरती के चक्कर में लड़की ने खराब कर लिए होठ, जानें क्या है Botox injection जो इंग्लैंड में हुआ बैन
- FB
- TW
- Linkdin
Botox एक तरह की दवा होती है, जो मसल्स को कमजोर या पैरालाइज बना देती है। हालांकि इसका कम डोज काम का भी होता है। कम डोज के इस्तेमाल से स्किन की झुर्रियों को कम किया जा सकता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल दूसरे मेडिकल ट्रीटमेंट में भी किया जाता है।
एना रसेल ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि 18वें जन्मदिन से पहले मैं सेलेब्रिटी जैसा दिखने के लिए लिप फिलर करवाने का फैसला किया। लेकिन इसके बाद कई सालों तक दर्द सहती रही। लिप फिलर एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया है, जिसमें आपके होठ का ट्रीटमेंट किया जाता है।
एना रसेल ने कहा कि जब वह सिर्फ 17 साल की थीं, तब उन्होंने तीन साल तक लिप फिलर के साइट इफेक्ट को झेला है। उनके होठों के आस-पास कुछ गांठ हो गई थी।
एडिनबर्ग की रहने वाली एना रसेल ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए लिप फिलर और बोटॉक्स ट्रीटमेंट पर रोक लगाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उस उम्र में मैं खुद के लिए फैसले लेने के लिए बहुत छोटी थी।
एना अब 22 साल की हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उनके होंठ बहुत पतले थे, लेकिन ऑपरेशन के बाद वह हर दिन रोती थी। यह मेरी उम्र के लोगों के साथ एक चलन बन गया था। मैंने भी दूसरों को देखकर खुद पर कराने का फैसला किया था।
एना ने कहा कि इसने मेरे पूरे चेहरे को बदल दिया। सालों तक मैंने खुद को शीशे में नहीं देखा। मैं नहीं चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ वह किसी और युवा के साथ हो।
नोट- खबर में इस्तेमाल की गईं सभी फोटो सांकेतिक हैं।
ये भी पढ़ें
नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक
HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब