- Home
- Lifestyle
- Health
- मैंने टीका लगवा लिया, अब मुझे कोरोना नहीं होगा...ऐसी ही 10 अफवाहें, जिनका सच जान बचा सकते हैं अपनी जान
मैंने टीका लगवा लिया, अब मुझे कोरोना नहीं होगा...ऐसी ही 10 अफवाहें, जिनका सच जान बचा सकते हैं अपनी जान
हेल्थ डेस्क. देशभर में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से अपने पैर पसार रही है। जहां कोविड-19 की दूसरी लहर से लोग एक बार फिर से सकते में आ गए हैं वहीं, दूसरी ओर कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। आम जन से लेकर कोरोना वॉरियर्स और स्टार्स तक सभी वैक्सीन को लगवा रहे हैं। ऐसे में आपको उन 10 अफवाहों के बारे में बता रहे हैं, जो इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल है...
- FB
- TW
- Linkdin
'मैं ठीक हूं, मुझे वैक्सीन की जरूरत नहीं है'
कोविड वैक्सीन आपके इम्यून सिस्टम को और भी मजबूत बनाता है और कोरोना वायरस जैसे इन्फेक्शन के होने से प्रोटेक्ट करता है। अगर आप ये सोचते हैं कि आप एक दम ठीक हैं और आपको इसकी जरूरत नहीं है। ऐसे में भविष्य में कोरोना जैसे इन्फेक्शन होने के ज्यादा चांसेस हैं। तो सभी को एक्सपर्ट्स की ओर से सलाह दी जाती है कि कोरोना का टीका सभी के लिए जरूरी है और इसे जरूर लें।
'मैंने टीका लगवा लिया है, मुझे कोरोना नहीं होगा'
ऐसे कई सारे उदाहरण हैं कि कई सारे लोग कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। लेकिन, इसका ये मतलब नहीं कि वैक्सीन कारगर नहीं है। कुछ रिसर्च के अनुसार, सभी वैक्सीन परफेक्ट नहीं हैं।
'मैंने वैक्सीन की पहली डोज ले लिया है, मुझे नहीं लगता कि दूसरे डोज की जरूरत है'
अगर आपने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है तो इसका ये मतलब नहीं कि आप पूरी तरह से परफेक्टेड हैं। आपको पहला डोज लेने के बाद भी दूसरे की जरूरत है।
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मैं 14 दिनों तक घर में क्वारंटीन था, मुझे दोबारा टेस्ट की जरूरत नहीं है
अगर आप कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाते हैं और आपके पास इसके लक्षण नहीं हैं। लेकिन फिर भी आपने खुद को 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेट किया है। ऐसे में आपको फिर से टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है कि आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आए।
बच्चों को कोरोना संक्रमण नहीं हो सकता
बच्चे भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। जब भी वो इसके संक्रमित होंगे तो ये जरूरी नहीं कि उनके अंदर इसके लक्षण हों हीं, कभी-कभी नहीं भी हो सकता है। इसलिए, बच्चों को इसके इंफेक्शन से बचाना चाहिए। क्योंकि बीमार होने के बारे में बता सकते हैं, वो किसी को भी इंफेक्टेड कर सकते हैं।
मैं Asymptomatic हूं, इसलिए मुझसे किसी को भी खतरा नहीं
अगर आप Asymptomatic हैं और आपको इसके कोई लक्षण नहीं हैं। ऐसे में आप किसी को भी इस वायरस से संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए, ऐसे लोगों को सलाह दी जाती है कि वो खुद को 14 दिनों के लिए घरों में रखे। सेल्फ आइसोलेट करें।
मैं कोविड-19 से ठीक हुआ हूं, इसलिए मुझे वैक्सीन की जरूरत नहीं
आपको अपनी नेचुरल इम्यूनिटी कोविड 19 के खिलाफ बढ़ानी होंगी। हाल फिलहाल की वैक्सीन आपके इम्यून सिस्टम को बढ़ाते हैं इसलिए, इसकी सख्त जरूरत है। ताकि आप दोबारा से संक्रमित ना हों।
मुझे कुछ महीने में कोविड19 वैक्सीन की फिर से रिपीट करनी होगी
कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ रिसर्च में कहा जा रहा है कि अभी इसकी जांच पड़ताल की जा रही है कि कोरोना वैक्सीन के लगाने के बाद ये कब तक इम्यून सिस्टम को ठीक रख सकता है। अगर आपको इसके डोज की लगातार जरूरत पड़ती है तो हाल फिलहाल में सलाह की गई कोरोना वैक्सीन की दो डोज लेनी ही जरूरी है।
मैंने कोविड-19 की वैक्सीन ले लिया है, अब मुझे मास्क पहनने की जरूरत नहीं है
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो हमें वैक्सीन की दो डोज लेना अनिवार्य है। वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क पहनना जरूर है और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखना है।
क्या मैं वैक्सीन पर भरोसा कर सकता हूं? आमतौर पर वैक्सीन को विकसित होने में एक साल लगता है, लेकिन कोविड-19 की वैक्सीन बहुत जल्दी आ गई
कोविड-19 वैक्सीन पहली ऑथोराइज्ड और विकसित वैक्सीन है, जिसे एक साल के अंदर ही उपयोग में लाया गया। इन वैक्सीन्स को प्रोटोकॉल्स के तहत विकसित किया गया है। इसके निर्माण में सुरक्षा और असरदार होने का विशेष ध्यान दिया गया है।