- Home
- Lifestyle
- Health
- होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज को खाना पहुंचाने में किन बातों का रखें ध्यान, जानें डिटेल्स
होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज को खाना पहुंचाने में किन बातों का रखें ध्यान, जानें डिटेल्स
- FB
- TW
- Linkdin
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से कहा गया कि अगर किसी में कोविड-19 के लक्षण दिख रहे हैं तो उसे घर में एक अलग रूम में रहना चाहिए, जो कि वैंटिलेटेड हो। उन्हें अपना स्पेस भी परिवार के किसी भी सदस्य के साथ शेयर करने से बचना चाहिए।
पब्लिक प्लेस पर ना जाएं कोविड पेशेंट
इसके साथ ही उन्हें पब्लिक प्लेस का इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए। विज्ञान में इस बात का सबूत साफतौर से दिया है कि एक कोविड पेशेंट के बोलने, गाने, चिल्लाने, सांस लेने के दौरान निकलने वाले एरोसोल वायरल फैलने का मजबूत तरीका है।
ज्यादा खतरनाक है नया म्यूटेंट
खराब वैंटिलेटेड रूम में कम जगह होने की वजह से कोरोना से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। हम सभी इस तथ्य से अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि नया म्यूटेंट ज्यादा संक्रामक है और लोगों की अपेक्षा ये ज्यादा समस्याएं पैदा करता है।
कोरोना पेशेंट को सिंगल रूम में करें आइसोलेट
जब घर का कोई भी सदस्या कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे पहले एक सिंगल रूम में आइसोलेट करें और उसे खुद ही न्यूट्रीशन लेना चाहिए। सभी लोग जानते हैं कि एक करे में रहे रोगी को खाना पहुंचाने का सुरक्षित तरीका निकालना बहुत भ्रमित करने वाला हो सकता है।
ये है खाना पहुंचाने का सुरक्षित तरीका
कोविड मरीज के लिए सेपरेट कप्स, गिलास, खाना और बर्तन का इस्तेमाल करें। उसके खाने की टेबल भी उसके कमरे में ही लगाएं। उसके कमरे से जरूरतमंद चीजों को पहुंचाने के लिए N95 मास्क पहने, बाहर का खाना टेबल पर रखें। जब आप खाना रख दें तो रूम को छोड़ दें।
कोरोना पेशेंट को भी पहनकर रखना चाहिए मास्क
वहीं, कोरोना मरीज को भी उस दौरान अपना मास्क पहनकर रखना चाहिए और अपना खाना जल्दी से लेकर झटपट दरवाजे को बंद कर दें। मरीज को अपने बर्तन को खुद ही धो लेना चाहिए।
कोविड पेशेंट के बर्तन को गर्म पानी में धोएं
इसके बाद ही घर के दूसरे सदस्य को बर्तन उठाना चाहिए। बर्तन को बाहर लाकर गर्म पानी में इसे फिर से धोएं। इसके बाद आप खुद भी अपना हाथ साबुन से धोना ना भूलें।
N95 मास्क पहनकर रखें
इसके अलावा सोते समय के अलावा घर के हर सदस्य को अपने मास्क पहनकर रखने चाहिए। इससे कोविड को फैलने से रोका जा सकता है।