- Home
- Lifestyle
- Health
- रोज 3 अंडे खाने से क्या होता है बॉडी पर असर? औरत हो या मर्द, खाते ही बॉडी पर दिखेगा ऐसा नतीजा
रोज 3 अंडे खाने से क्या होता है बॉडी पर असर? औरत हो या मर्द, खाते ही बॉडी पर दिखेगा ऐसा नतीजा
- FB
- TW
- Linkdin
एक अंडे कई पोषक तत्व होते हैं। इसमें प्रोटीन से लेकर हेल्दी फैट, फोलेट, कैल्शियम, जिंक, फॉस्फोरस, सेलेनियम, विटामिन ए, विटामिन बी 5, विटामिन बी 12, विटामिन बी 2 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।
एक इंसान इन मिनरल्स और विटामिन्स के लिए मल्टी विटामिन की गोलियां लेता है। अगर आप हर दिन अपने डाइट में तीन अंडे शामिल करेंगे तो आपकी बॉडी में ऊपर दिए गए सारे विटामिन्स मिल जाएंगे। फिर आपको अलग से कोई भी मल्टी-विटामिन खाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
अगर हर दिन तीन अंडे खाए जाएं तो बॉडी में कई अच्छे हार्मोन्स एक्टिव हो जाते हैं। अंडे के योक में कोलेस्ट्रॉल होता है। अधिक मात्रा में ये बॉडी के लिए नुकसानदायक है। लेकिन अगर हर दिन तीन अंडे खाया जाए तो इसमें मौजूद कोलेस्ट्रॉल आपकी बॉडी को फायदा पहुंचाएंगे।
तीन अंडों का कोलेस्ट्रॉल आपकी बॉडी में स्टेरॉयड हार्मोन्स, जैसे टेस्टोस्टेरॉन, एस्ट्रोजन और कोर्टिसोल बनाते हैं। ये सभी तत्व आपकी बॉडी के लिए काफी जरुरी हैं। रोज तीन अंडे खाने से आपकी बॉडी में सारे तत्व मिल जाएंगे।
हर दिन तीन अंडे खाने से बॉडी में ओमेगा 3 फैटी एसिड भी मिल जाएगा। इस एसिड से इंसान की हार्ट रेट को कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही इसकी वजह से ब्लड में क्लॉटिंग का खतरा भी कम हो जाएगा। इससे ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल हो जाता है।
हर दिन नाश्ते में तीन अंडे खाने से वेट लॉस में भी मदद मिलती है। अंडे खाने से बॉडी में प्रोटीन मिल जाएगा। आपकी बॉडी फुल महसूस करेगी और आपको आप कम खाएंगे। इससे वजन कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।
रोज तीन अंडे खाने से आपकी हड्डियां मजबूत होगी। इसमें विटामिन डी और फॉस्फोरस है। इससे हड्डियां मजबूत होती है। साथ ही ये दिमाग के लिए भी काफी फायदेमंद है। अंडे नवजात बच्चों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में गर्भवती महिला को हर दिन तीन अंडे खाने ही चाहिए।