- Home
- Lifestyle
- Health
- क्या हेल्दी समझकर आप भी पी रहे हैं ये जहर, जिम के बाद प्रोटीन शेक पीने वालों के लिए बुरी खबर
क्या हेल्दी समझकर आप भी पी रहे हैं ये जहर, जिम के बाद प्रोटीन शेक पीने वालों के लिए बुरी खबर
- FB
- TW
- Linkdin
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है प्रोटीन शेक का। फिटनेस वर्ल्ड में प्रोटीन शेक काफी मशहूर है। जिम जाने वाले वर्कआउट के बाद प्रोटीन शेक जरूर पीना प्रेफर करते हैं। लेकिन इंस्टिट्यूट ऑफ कलिनरी एजुकेशन में डायरेक्टर ऑफ न्यूट्रिशन सेलिन बीचमैन के मुताबिक, प्रोटीन शेक पीना आपको फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है। इसके सेवन से किडनी पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही आपकी बॉडी में फैट की मात्रा भी बढ़ा सकता है।
डायट कोक को जीरो कैलरी ड्रिंक में गिना जाता है। इस कोक में किसी तरह का कोई न्यूट्रिएंट नहीं होता। फिटनेस कॉन्शियस लोग भी इस ड्रिंक को पीकर समझते हैं कि उन्होंने कुछ अनहेल्दी नहीं खाया है। लेकिन असलियत उलट है। इसमें मौजूद फॉस्फोरिक एसिड आपकी हेल्थ पर बुरा असर छोड़ता है। ये आपकी बॉडी में कैल्शियम की मात्रा कम कर आपकी हड्डियां कमजोर करता है।
एनर्जी ड्रिंक का बिजनेस भी तेजी से फल रहा है। लोग इंस्टेंट एनर्जी के लिए इनका सेवन करते हैं। लेकिन वो ये नहीं जानते कि इसमें मौजूद कैफीन आपको तुरंत एनर्जी तो देती है लेकिन इसका बुरा नतीजा होता है। ये ड्रिंक आपकी नींद को भी प्रभावित करती है। साथ ही स्किन एजिंग भी जल्दी होती है।
कई लोग हेल्दी डायट का प्लान बनाते हैं। उसमें हर मील में फ्रूट जूस शामिल करते हैं। उनके हिसाब से ये पैकेट बंद जूस हेल्दी होते हैं लेकिन असल में ऐसा नहीं है। ये जूस हाई इन शुगर होते हैं। इसे पीने से ब्लड शुगर लेवल में काफी बढ़त होती है। साथ ही ये इन्सुलिन को भी ट्रिगर करता है।
कॉफ़ी का सेवन करने वाले इस हेल्दी मानते हैं। लेकिन ये मीठी चाय जैसी ही नुकसानदायक है। एक बड़ी कॉफ़ी में लगभग पांच सौ कैलोरी होती है। ऐसे में सिर्फ एक कप से ही आप इतनी एक्स्ट्रा कैलोरी इंटेक कर लेते हैं। इससे मोटापा बढ़ता है।
इन सभी ड्रिंक्स की जगह इंसान को नॉर्मल पानी का सेवन करना चाहिए। ये आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है। अगर बॉडी हाइड्रेटेड है तो आपको किसी तरह की स्किन समस्या नहीं होगी। आप चाहें तो निम्बू पानी जैसे ड्रिंक्स बिना नमक या चीनी के भी पी सकते हैं। ये आपको बहुत फायदा पहुंचाएंगे।