- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस एक्ट्रेस की ड्रेस देख हर कोई रह गया हैरान, कर बैठी 1 गलती लेकिन फिर भी बची शर्मिंदा होने से
इस एक्ट्रेस की ड्रेस देख हर कोई रह गया हैरान, कर बैठी 1 गलती लेकिन फिर भी बची शर्मिंदा होने से
मुंबई. 93वां अकादमी अवॉर्ड्स ऑस्कर अवॉर्ड 2021 (Oscars Awards 2021) का डोल्बी थिएटर से ब्रॉडकास्ट हुआ। इस बार यह अवॉर्ड शो कोरोना महामारी के कारण देरी से आयोजित किया गया। इस साल शो बाकी शोज से काफी अलग रहा क्योंकि इस बार ना कोई होस्ट था और ना ही ऑडियंस। इस बार फ्रांसेस मैकडोरमैंड को बेस्ट एक्ट्रेस और एंथोनी हॉपकिंस को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। सेरेमनी नो मास्क पॉलिसी के साथ हुई। बताया जा रहा है कि इसमें 170 लोग शामिल किए गए हैं, जिन्हें मास्क पहनना जरूरी नहीं था। हालांकि, जब कैमरे के सामने हों, कैमरे चालू हों, तभी एक्टर्स और सेलेब्स मास्क हटा सकते थे। इसके बाद उन्हें फेस मास्क पहनना था। शो के रेड कारपेट पर हॉलीवुड एक्ट्रेसेस और सेलेब्स एक से बढ़कर एक आउटफिट में नजर आए। हालांकि, इनमें से कई ऐसे भी थी जिनकी ड्रेसेस ने देखने वालों को हैरानी में डाल दिया।

अवॉर्ड शो के रेड कारपेट पर एंड्रा डे अजीबोगरीब लुक में नजर आई। वे गोल्डन कलर की बेहद बोल्ड ड्रेस में दिखाई दीं। हालांकि, इंटरनेशनल मीडिया में उनके इस लुक को पसंद नहीं किया जा रहा है। वे अपना हाई स्लिट फ्लॉन्ट करती नजर आई। ऐसे में जब वे पलटी तो हर किसी को लगा कि वे ऊप्स मूमेंट का शिकार होगी लेकिन वे बच गई।
टिआरा थॉमस सफेद रंग की बोल्ड ड्रेस में नजर आई। डीपकट वी नेकलाइन और लॉन्ग स्लिव्स में उन्होंने रेड कारपेट पर वॉक किया।
हैले बैरी लेवेंडर कलर की ड्रेस पहन रेड कारपेट पर नजर आईं। वे स्ट्रैपलेस फ्लेयर ड्रेस और शॉर्ट हेयर में नजर आईं।
अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर H.E.R नीले रंग की पारदर्शी ड्रेस में कॉस्ट्यूम में नजर आईं। उन्होंने लंबे बालों के साथ हुडी और गॉगल पहन रखे थे।
अमांडा सेफ्रीड लाल रंग की गाउन नजर आई। वी नेकलाइन के इस ट्यूल गाउन में उन्होंने रेड कारपेट पर वॉक किया।
एक्टर कोलमेन डोमिंगोडार्क भड़कीले गुलाबी रंग के सूट में रेट कारपेट पर नजर आए।
लॉरेन ड्रेन ब्लैक एंड व्हाइट कलर की अजीबोगराब ड्रेस में नजर आईं। उनकी इस ड्रेस में व्हाइट फेदर लगे हुए थे।
शो के रेड कारपेट पर अमेरिकन एक्ट्रेस जेनडाया पीले रंग की सिजलिंग ड्रेस में नजर आई। उनकी स्ट्रैपलेस ड्रेस खास पसंद नहीं की गई।
एरिका रिवीनोजा अजीबोगरीब टाइट ड्रेस में नजर आई। इस ड्रेस के टॉप पर उन्होंने फ्रील कवर पहन रखा था, जो बार-बार ऊपर-नीचे हो रहा था।
क्यूटलव जब रेड कारपेट पहुंचे तो कई लोग उन्हें देखकर शॉक्ड रह गए। उन्होंने खुद को ऊपर से लेकर नीचे तक काले कपड़ों में ढक रखा था। इतना ही नहीं वे मास्क और गॉगल भी लगाए थे। साथ ही गोल्डन कलर के जूते पहन रखे थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।