- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- राजनीति में आने से पहले टीवी सीरियल्स और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं डोनाल्ड ट्रंप
राजनीति में आने से पहले टीवी सीरियल्स और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं डोनाल्ड ट्रंप
मुंबई. अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले कुछ दिनों में भारत दौरे पर आएंगे। एक बिजनेसमैन से दुनिया के सबसे पावरफुल देश के राष्ट्रपति का सफर तय करने वाले ट्रंप की लाइफ के तार ग्लैमर की दुनिया के साथ भी जुड़े हैं। राजनीति में आने से पहले वो हॉलीवुड टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुके हैं। अधिकतर शोज में वो कैमियो के तौर पर नजर आ चुके हैं। ऐसे में उन शोज और फिल्मों के बारे बता रहे हैं, जिसमें वो काम कर चुके हैं।
17

ट्रंप ने फिल्म दि लिटिल रास्कल्स में वाल्डो के पिता के तौर पर स्पेशल अपीयरेंस दी थी। इस कॉमेडी फिल्म में फोन पर बात करते हुए ट्रंप कहते हैं, पैसों द्वारा तुमसे बेहतर बेटा खरीदा ही नहीं जा सकता है।
27
1996 में आई फिल्म 'दि एसोसिएट' में भी काम कर चुके हैं। इसमें वो व्हूपी गोल्डबर्ग के साथ नजर आए थे। ये कॉमेडी फिल्म 'वॉल स्ट्रीट' के बारे में थी। इस फिल्म में ट्रंप ने अपने आप का किरदार निभाया था।
37
1997 में आया हॉलीवुड टीवी शो सडनली सुसेन के एक एपिसोड में ट्रंप एक बिजनमैन की भूमिका में पोकर गेम खेलते नजर आए थे। उन्होंने ये गेम जुड नेल्सन और जॉन मैक्नरो के किरदारों के साथ खेला था।
47
स्पिन सिटी नाम के इस शो में ट्रंप सुपरस्टार माइकल फॉक्स के साथ नजर आए थे। एक एपिसोड में माइकल बिजनेसमैन ट्रंप को अपनी किताबों के बारे में बताते हैं। इन किताबों का नाम 'दि आर्ट ऑफ द डील' और 'आर्ट ऑफ दि कमबैक' था।
57
टीवी शो सेक्स एंड दि सिटी में भी ट्रंप काम कर चुके हैं। वे इस शो के सीजन 2 के एक एपिसोड में दिखे थे। इस शो में ट्रंप के 70 साल के दोस्त एक महिला को रिझाने की कोशिश करते हैं।
67
बेन स्टीलर द्वारा डायरेक्ट की गई हॉलीवुड फिल्म जूलैंडर में कई सेलेब्स ने कैमियो किया था जिसमें डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल थे। रेड कारपेट पर वॉक करते हुए डोनाल्ड ने अपने आपका किरदार निभाया था और रिपोर्टर्स से बात की थी।
77
साल 2002 में एक बार फिर 'ट्रंप ने टू वीक नोटिस' में बिजनेसमैन का किरदार निभाया था। वे एक कॉकटेल पार्टी में एक्टर ह्यूज ग्रैंट के साथ बातचीत करते हुए दिखे थे। इसके कुछ देर बाद ही फिल्म में सैंड्रा बुलॉक की एंट्री हुई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos