- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 52 की उम्र में 5वीं बार दुल्हन बनी बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट, 22 साल बड़े शख्स से रचाई शादी
52 की उम्र में 5वीं बार दुल्हन बनी बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट, 22 साल बड़े शख्स से रचाई शादी
मुंबई. हॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पामेला एंडरसन 52 साल की उम्र में पांचवी बार दुल्हन बनीं। उन्होंने अपने से 22 साल बड़े शख्स से शादी रचाई है। जहां पामेला की उम्र 52 है वहीं, उनके पति जॉन पीटर की उम्र 74 साल है। एक्ट्रेस की शादी की खबर फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।
18

पामेला और उनके पति पीटर ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। पामेला ने पीटर से शादी की है और पीटर पहले कभी हेयरड्रेसर हुआ करते थे। अब वो हॉलीवुड स्टार बन चुके हैं। बता दें, सुपरहीरो फिल्म 'बैटमैन' को पीटर्स ने ही प्रोड्यूस किया था।
28
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पामेला और पीटर्स ने सोमवार को मलिबू में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है। उनकी शादी में उनके करीबी और दोस्त के अलावा और कोई नहीं था।
38
52 वर्षीय पमेला की शादी इससे पहले टॉमी ली और किड रॉक से हो चुकी है, जबकि उन्होंने पोकर प्लेयर रिक सैलोमॉन से दो बार शादी की थी।
48
पामेला का जीवन बचपन से ही मुसीबतों से भरा रहा है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका बचपन में ही शोषण हुआ था। पामेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी चैरिटी फाउंडेशन The Pamela Anderson Foundation के लॉन्च के दौरान बड़े और चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
58
पामेला ने बताया था कि जब वो 6 साल की थीं तो उनका यौन शोषण हुआ था। ये शोषण उनकी बेबीसिटर ने किया था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो 12 साल की थीं तो एक 25 वर्षीय शख्स ने उनके साथ दुष्कर्म किया था। उस वक्त उन्हें कुछ पता नहीं था और बहुत डर गई थीं।
68
इसके अलावा पामेला ने अपनी जिंदगी का सबसे बुरा हादसा शेयर किया कि उनके हाई स्कूल के ब्वॉयफ्रेंड ने 6 दोस्तों के साथ मिलकर उनका रेप किया था। इस हादसे से वो काफी टूट गई थीं। इसके बाद वो मर जाना चाहती थीं।
78
समंदर किनारे क्राइम सुलझाने वाली टीवी सीरीज 'बेवॉच' से मशहूर हुई पामेला एंडरसन भारत में रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस के जरिए मशहूर हुईं। साल 2010 में बिग बॉस के सीजन 4 में उन्होंने हिस्सा लिया था। पामेला बिग बॉस के घर में तीन दिन तक रही थीं। इन दौरान उन्होंने भारतीय डांस और हिंदी सीखने की कोशिश भी की थी।
88
फोटो सोर्स- गूगल।
Latest Videos