- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- नीलाम होने जा रही है जेम्स बॉन्ड एक्ट्रेस की बिकिनी, कीमत है इतनी कि आ जाएगी BMW की ये वाली 3 कार
नीलाम होने जा रही है जेम्स बॉन्ड एक्ट्रेस की बिकिनी, कीमत है इतनी कि आ जाएगी BMW की ये वाली 3 कार
मुंबई. हॉलीवुड की आइकॉनिक बिकिनी जिसे एक्ट्रेस उर्सुला एंड्रेस ने पहली बार जेम्स बॉन्ड फिल्म Dr. No में पहना था। इसी बिकिनी को लेकर फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है कि अब ये उनकी हो सकती है। जी हां, अब एक्ट्रेस की वो आइकॉनिक बिकिनी नीलाम हो रही है। auctioneers Profiles in History के हवाले से बताया जा रहा है कि बुधवार को उसकी ओर से बताया गया कि उस आइवरी कलर की बिकिनी की नीलामी होने वाली है। अगले महीने इस दिन नीलाम होगी बिकिनी...

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उर्सुला एंड्रेस की बिकिनी की लॉस एंजिल्स में 12-13 नवंबर को नीलामी की जाएगी। इसका एस्टिमेटेड प्राइज $500,000 (तकरीबन 3 करोड़ 65 लाख रुपए) तक बताई जा रही है।
बता दें, एक्ट्रेस की बिकिनी की नीलामी की इस मोटी रकम 3 करोड़ 65 लाख रुपए में BMW 8 Series की 3 कारें खरीदी जा सकती है। इस सीरीज की एक कार की कीमत करीब 1.29 करोड़ रुपए बताई जाती है।
उर्सुला एंड्रेस अब 84 साल की हो चुकी हैं। उन्होंने 1962 में इस फिल्म में हनी राइडर नाम का किरदार प्ले किया था। फिल्म में उन्होंने, जो बिकिनी पहनी थी वो काफी चर्चा में रही थी।
उर्सुला एंड्रेस ने पहली बार बिकिनी को 2001 में लंदन की नीलामी में बेचा था। हालांकि, उस वक्त ये $45,200 पर नीलाम हुई थी. इस बार इसका एस्टिमेटेड प्राइज इससे ज्यादा है।
auctioneers Profiles in History हेड Brian Chanes ने इस बिकिनी के बारे में बताया कि इसे दुनिया में सबसे फेमस बिकनी के रूप में माना जाता है।
वहीं, अगर फिल्म Dr. No की बात की जाए तो ये 5 अक्टूबर 1962 में रिलीज हुई थी। Sean Connery फिल्म में लीड रोल में थे। Terence Young ने फिल्म को डायरेक्ट किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।