- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- फिल्म हिट होने के बाद 200 लोगों के साथ सोई थी यह एक्ट्रेस, 60 की उम्र किया चौंकाने वाला खुलासा
फिल्म हिट होने के बाद 200 लोगों के साथ सोई थी यह एक्ट्रेस, 60 की उम्र किया चौंकाने वाला खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
'अमेरिकन पाई' 1999 में आई हॉलीवुड फिल्म थी। उस वक्त जेनिफर लगभग 37 साल की थीं। फिल्म में उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था, जो अपने बेटे के दोस्त पर मोहित हो जाती है और किसी भी तरह उसके साथ अपना रिश्ता मुकम्म्मल करना चाहती है। बताया जाता है कि फिल्म ने उस वक्त 1800 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। बाद में यूनिवर्सल पिक्चर्स की इस फिल्म के तीन पार्ट और रिलीज हुए थे।
वैराइटी मैगजीन से बातचीत में जेनिफर ने कहा, "मुझे MILF होने की वजह से कई प्ले मिले और 'अमेरिकन पाई' से मुझे ढेर सारा सेक्सुअल एक्शन मिला। इस फिल्म को करने के कई फायदे हुए। अगर यह फिल्म हिट न होती तो मुझे उन 200 लोगों के साथ सोने का मौका नहीं मिलता, जिनके साथ मैं कभी नहीं सोई थी।"
जेनिफर ने बातचीत में यह खुलासा भी किया कि फिल्म के इस किरदार ने उनके लिए प्रोफेशनली रास्ते भी खोल दिए। वे कई साल तक ऑडिशन देती रहीं और छोटे-छोटे रोल करती रहीं, लेकिन 'अमेरिकन पाई' के बाद सबकुछ बदल गया।
जेनिफर कहती हैं, "जिन लोगों ने कभी मुझे अपने दरवाजे के आसपास भी नहीं भटकने दिया, अचानक वे मुझसे अपने प्रोजेक्ट्स में हिस्सा बनने के लिए कह रहे थे। मेरे दोस्त यह देखकर हैरान थे, यह अनहो कैसे हो गई। मेरी जिंदगी लंबे समय तक एक निश्चित रास्ते पर चलती रही। मुझे डर कि अगर मैंने इसके बारे में ज्यादा विस्तार से बताया तो यह बर्बाद हो जाएगा।" जेनिफर ने खुलासा किया कि इस फिल्म के बाद वे जितनी पॉपुलर नहीं हुईं, उससे ज्यादा उन्हें सेटिस्फेक्शन मिला।
जेनिफर ने 'लीगली ब्लोंड', 'एपिक मूवी और सिन्ड्रेला स्टोरी जैसी फिल्मों में यादगार रोल किए हैं। टीवी पर भी उन्हें 'जोए', 'ब्रोक गर्ल्स' जैसे शोज में देखा जा चुका है। फिलहाल वे HBO की सीरीज 'द व्हाइट लोटस' में नज़र आ रही हैं।
और पढ़ें....
बॉलीवुड की वह बदनाम फिल्म, जिसमें रेखा ने सिखाया था SEX, भारत-पाकिस्तान में नहीं हो पाई थी रिलीज
RAKSHA BANDHAN: नेशनल TV पर बहन अलका भाटिया ने कह दी इतनी बड़ी बात कि रो पड़े अक्षय कुमार
नहीं रहीं 'गेम ओवर' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस माला पार्वती की मां, 22 दिन तक लड़ती रहीं जिंदगी की जंग
आमिर खान की 11 फ्लॉप और डिजास्टर फ़िल्में, बॉक्स ऑफिस कोई 50 लाख तो कोई 2 करोड़ रुपए पर ही सिमट गई