- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 52 साल की Jennifer Lopez फिर बनना चाहती हैं दुल्हन, इस सुपरस्टार को कर रहीं डेट
52 साल की Jennifer Lopez फिर बनना चाहती हैं दुल्हन, इस सुपरस्टार को कर रहीं डेट
मुंबई. जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) सिंगिंग वर्ल्ड की बादशाहत हासिल की है। 52 साल की जेनिफर से जब सवाल किया गया कि क्या वो चौथी शादी में विश्वास करती हैं। जिसपर उन्होंने कहा कि वो 'हैप्पिली एवर आफ्टर' में विश्वास रखती हैं। सिंगर कम एक्ट्रेस तीन बार शादी कर चुकी हैं। फिल्म के अलावा वो अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वो 'बैटमैन' एक्टर बेन एफ्लेक को डेट कर रही हैं। इनका रोमांस पहले भी परवान चढ़ चुका था। लेकिन किसी वजह से दोनों अलग हो गए थे। एक बार फिर दोनों की नजदीकियां बढ़ गई हैं।

जेनिफर को बेन एफ्लेक के साथ कई जगहों पर देखा गया है। अक्सर दोनों को पब्लिक में रोमांस और किस करते देखा जाता रहा है।
तीन बार शादी कर चुकी सिंगर से जब चौथी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधा जवाब ना देकर कहा कि वो 'हैप्पिली एवर आफ्टर' में विश्वास करती हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं ऐसा करूंगी। आप मुझे जानते हैं, मैं एक रोमांटिक इंसान हूं, मैंने पहले भी कई बार शादी की है। सौ प्रतिशत हैप्पिली एवर आफ्टर में भरोसा करती हूं।
बेन एफ्लेक से रिश्ता जेनिफर का पहली बार नहीं जुड़ा है। साल 2002 में भी दोनों ने डेट किया था। सगाई भी हो गई थी। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया था।
एक बार फिर से अब रोमांस का सिलसिल पड़ा है। ऐसा लगता है कि अधूरी कहानी अब पूरी हो सकती हैं। जेनिफर एफ्लेक का हाथ थाम सकती हैं।
हॉलीवुड अदाकारा जेनिफर लोपेज इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'मैरी मी' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान वो एएमए के स्टेज पर पहुंची। जहां पर अपनी फिल्म के सिंगल टाइटल 'ऑन माई वे ' परफॉर्म किया।
वहीं जेनिफर की मूवी 'मैरी मी' फरवरी 2022 में रिलीज होगी। वहीं जेनिफर लोपेज से अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स में पूछा गया कि क्या वह समारोह के दौरान प्रदर्शन करना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा कि वह भी ऐसा ही करना चाहती हैं।
और पढ़ें:
Akshay Kumar को याद आया पुराना जमाना, Ajay Devgnसे कही इमोशनल करने वाली बात
अमेरिकी सिंगर Sophia Urista ने फैन के साथ की भद्दी हरकत, मचा बवाल तो बोली- उस दिन लिमिट भूल गई थी
इस सिंगर पर हुई नोटों की बारिश, स्टेज पर बिखरा रुपया ही रुपया, Video देख लोगों के उड़ गए होश
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।