धनाश्री से पहले इस एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था चहल का नाम, उड़ चुकी थी शादी की खबरें
- FB
- TW
- Linkdin
आरसीबी के स्टार प्लेयर युजवेंद्र चहल फिलहाल आईपीएल (IPL2020) की तैयारियों में व्यस्त हैं। 19 सितंबर से आईपीएल की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में सभी टीम प्रैक्टिस में बिजी हैं।
आईपीएल में जाने से पहले 8 अगस्त को धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की सगाई हुई थी। चहल ने खुद अपने इंस्टाग्राम (instagram) पर सगाई की तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।
चहल और धनाश्री एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे। लेकिन धनाश्री वो पहली लड़की नहीं है जो चहल की लाइफ में आई, इससे पहले भी क्रिकेटर का नाम एक एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है।
आईपीएल 2018 के दौरान युजवेंद्र चहल और साउथ की एक्ट्रेस तनिष्का कपूर (Tanishka Kapoor) के अफेयर की फर्जी खबरें खूब वायरल हुई थी। कहा गया था कि आईपीएल 2018 खत्म होने के बाद दोनों शादी भी कर लेंगे।
बाद में युजवेंद्र चहल ने ट्वीट (tweet) कर सफाई दी और कहा, 'मैं बताना चाहता हूं कि मेरी लाइफ में ऐसा कुछ नहीं चल रहा है जैसा आप लोग सोच रहे हैं। तनिष्का और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं। इसलिए मेरी सभी मीडिया हाउस से दरख्वास्त है कि वह इस तरह की खबरें चलाना बंद करें। दोस्तों से भी रिक्वेस्ट है कि वह अफवाह न फैलाएं।'
बता दें कि चहल और तनिष्का एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे और दोनों एक दूसरे की पोस्ट को लाइक भी किया करते थे। मीडिया में इनके अफेयर की अफवाहों को यहीं से हवा मिली। ऐसे में इस खबर ने जोर पकड़ लिया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन चहल के इस तरह की खबरों पर विराम लगा दिया।
2 साल बाद 8 अगस्त 2020 को चहल ने धनाश्री के साथ अपना रिश्ता सभी को बताया और अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर सबको जानकारी दी।