- Home
- Sports
- Cricket
- 2 क्या, 20 करोड़ देंगे तब भी क्रिकेट खेलने दुबई नहीं जाएंगे भज्जी...सामने आई हरभजन के IPL ना खेलने की वजह
2 क्या, 20 करोड़ देंगे तब भी क्रिकेट खेलने दुबई नहीं जाएंगे भज्जी...सामने आई हरभजन के IPL ना खेलने की वजह
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2020 के लिए चैन्नई की मुश्किलें उस वक्त और बढ़ गई जब रैना के बाद टीम के टॉप गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी आईपीएल खेलने से मना कर दिया। 2 खिलाड़ी के बैक आउट करने से टीम को झटका जरुर लगा है।
हरभजन सिंह ने ट्विटर पर आईपीएल से हटने की जानकारी शेयर की थी और लिखा था कि मैं निजी कारणों के चलते आईपीएल नहीं खेल पाउंगा। लेकिन मेरा दिल अपनी टीम के साथ यूएई में रहेगा।
इस दौरान हरभजन सिंह के एक दोस्त ने कहा कि भज्जी के आईपीएल से हटने का प्रमुख कारण उनका परिवार है। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि उन्होंने दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स के 2 खिलाड़ियों समेत 11 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर ऐसा किया।
भज्जी के दोस्त ने ये भी कहा कि कोरोना काल में अगर आप अपनी फैमिली से दूर हों और आपकी पत्नी और एक छोटा बच्चा हो, तो आप खेल पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे। अगर ऐसा होता है तो आपको दो करोड़ मिल रहे हों या 20 करोड़, मायने नहीं रखता है
हरभजन सिंह ने भी कहा था कि ये ऐसा भी समय हैं जब खेल से ज्यादा परिवार को प्राथमिकता देनी होती है। मेरा ध्यान अभी मेरे परिवार पर है, लेकिन हां मेरा दिल अपनी टीम के साथ यूएई में रहेगा।
हरभजन सिंह के इस फैसले पर सीएसके टीम फ्रेंचाइजी ने भी उनका साथ दिया और आईपीएल से नाम वापस लेने पर उनके फैसले को स्वीकार किया।
बता दें कि शुरुआत में सीएसके के 2 खिलाड़ी समेत 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद निजी कारणों के चलते सुरेश रैना भी इंडिया वापस आ गए थे। हालांकि इन सब मुश्किलों के बाद भी टीम वापस प्रैक्टिस पर लौट आई है और सभी खिलाड़ी आईपीएल से पहले ट्रेनिंग कर रहे हैं।