- Home
- Sports
- Cricket
- खुले बाल और लूज टॉप में नजर आईं प्रेग्नेंट अनुष्का, चेहरे पर ग्लो देख पति ने किया ऐसा कमेंट
खुले बाल और लूज टॉप में नजर आईं प्रेग्नेंट अनुष्का, चेहरे पर ग्लो देख पति ने किया ऐसा कमेंट
- FB
- TW
- Linkdin
विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही मां-बाप बनने वाले हैं। विराट कोहली ने खुद सोशल मीडिया (social media) पर अपने फैंस को ये गुड न्यूज दी है। वे जनवरी 2021 में मम्मी - पापा बनने बनेंगे।
इन दिनों विराट कोहली अपनी टीम आरसीबी (RCB) के साथ दुबई में आईपीएल की तैयारियां कर रहे हैं। ऐसे में उनकी प्रेग्नेंट वाइफ अनुष्का शर्मा भी उनको साथ मौजूद हैं।
अनुष्का ने हाल ही में इंस्टाग्राम (instagram) पर अपने ‘बेबी बंप’ की एक तस्वीर शेयर की है,जो जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अनुष्का समंदर किनारे खड़ी होकर खूबसूरत टॉप पहने दिख रही हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है, ‘‘ जीवन रचने के अनुभव से ज्यादा वास्तविक और विनम्र कुछ भी नहीं है। जब यह आपके नियंत्रण में नहीं है तो वास्तव में फिर आपके नियंत्रण में क्या है?’’ (Nothing is more real and humbling than experiencing creation of life in you. When this is not in your control then really what is)
अनुष्का की इस तस्वीर लाखों लोग लाइक और कमेंट कर रहे हैं। वही विराट कोहली ने भी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘‘मेरी पूरी दुनिया एक फ्रेम में।’’(my whole world in one frame)
बता दें कि इससे पहले 27 अगस्त को विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया कि जनवरी 2021 में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। विराट ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा- और अब हम तीन होने वाले हैं।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के टस्कनी में शादी की थी। शादी के 3 साल बाद उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है।