- Home
- Sports
- Cricket
- कौन संभालेगा धोनी की विरासत? आईपीएल में इन विकेटकीपर्स ने दिखाया जलवा, जानिए किसका पलड़ा भारी
कौन संभालेगा धोनी की विरासत? आईपीएल में इन विकेटकीपर्स ने दिखाया जलवा, जानिए किसका पलड़ा भारी
- FB
- TW
- Linkdin
केएल राहुल : किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक तीन मैच में 222 रन बनाए हैं। राहुल ने 111 के औसत से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी जमाया है। राहुल शानदार फॉर्म में हैं। साथ ही वे पंजाब के लिए एक अच्छे कप्तान बनकर भी उभरे हैं।
संजू सैमसन: पिछले कुछ सीजन से प्रदर्शन के आधार पर संजू सैमसन लगातार इस पद तक दस्तक दे रहे हैं। इस आईपील में संजू सैमसन भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने 79.5 के औसत से दो मैच में 159 रन बनाए हैं। संजू ने दोनों मैचों में हाफ सेंचुरी लगाई हैं। संजू शानदार लय में हैं। उन्हें दो बार मैन ऑफ द मैच मिला है। कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी संजू को टीम में शामिल करने की बात कर चुके हैं।
ईशान किशन: मुंबई की ओर से ईशान किशन ने अभी सिर्फ एक ही मैच खेला है। लेकिन उन्होंने एक पारी से ही सबको प्रभावित किया है। ईशान ने आरसीबी के खिलाफ 58 गेंद पर 99 रन की पारी खेली। उनकी पारी की मदद से टीम मैच को सुपर ओवर तक ले जाने में कामयाब रही। हालांकि, आरसीबी सुपर ओवर में मैच जीत गई। लेकिन ईशान किशन ने अपने खेल से विकेटकीपर के पद पर अपनी दावेदारी जरूर ठोक दी।
रिषभ पंत: टीम इंडिया में रिषभ पंत को कई मौके मिले। हालांकि, वे अभी तक अपने आप को साबित नहीं कर पाए हैं। यही वजह है कि उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना होती रही है। लेकिन इस आईपीएल में उनके ऊपर खुद को साबित करने का दबाव है। रिषभ पंत पर मंगलवार को हैदराबाद के खिलाफ खुद को साबित करने का मौका था, लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए। रिषभ ने अब तक 3 मैचों में 97 रन बनाए हैं।