- Home
- Sports
- Cricket
- वायरल हुई पेट पकड़ कोहली की गोद में बैठी अनुष्का की ये तस्वीर, लेकिन फोटो के साथ हुई है बड़ी छेड़छाड़
वायरल हुई पेट पकड़ कोहली की गोद में बैठी अनुष्का की ये तस्वीर, लेकिन फोटो के साथ हुई है बड़ी छेड़छाड़
- FB
- TW
- Linkdin
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने आने वाले बच्चे की घोषणा साथ ही की थी। कपल ने एक ही तस्वीर और सेम कैप्शन के साथ ये गुड न्यूज दी थी।
इसके बाद से लोगों की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। कपल की चर्चा शुरू हो गई और लोग उनके इंस्टा पोस्ट और स्टोरीज में खासा इंट्रेस्ट दिखाने लगे।
इस बीच इंस्टाग्राम पर उनके कई फैन पेज भी बन गए। ये फैन पेज विरूष्का की स्टोरीज को प्रमोट करने में नेक्स्ट लेवल पर ही चले गए हैं। इंस्टग्राम से लेकर फेसबुक पर ऐसे पेजेस की बाढ़ आ गई है।
कई फैंस पेज ने हद पार करते हुए अनुष्का और कोहली के बच्चों की भी फोटोज डाल दी है। लोग इनके आने वाले बच्चे के लिए एक्साइटेड हैं। लेकिन कुछ लोगों का एक्साइटमेंट लेवल काफी ज्यादा है।
इस बीच एक फैन पेज ने कपल की ये फोटो शेयर की। इसमें अनुष्का शर्मा विराट कोहली की गोद में बैठी नजर आ रही है। साथ ही अनुष्का ने अपना बेबी बंप भी पकड़ा हुआ है।
लेकिन आपको बता दें कि ये तस्वीर एडिटेड है। ये रियल फोटो नहीं है। तस्वीर काफी वायरल हो रही है। ऐसे में जब हमने इसकी पड़ताल की तो एक फैन पेज पर ही इसे पोस्ट किया देखा।
पोस्ट में साफ़ लिखा है कि ये एडिटेड तस्वीर है। हालांकि एडिटिंग इतनी सफाई से की गई है कि लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि ये फेक तस्वीर है। लोगों ने भी कमेंट में यही बात कही।
आपको बता दें कि बीते दो मैचों में आरसीबी ने जबरदस्त वापसी करते हुए जीत दर्ज की। इसमें अनुष्का भी विराट को चीयर करने पहुंची थी। कपल अपनी तस्वीरें शेयर करता रहता है लेकिन कोहली की गोद में बैठी अनुष्का की ये तस्वीर फेक है।