- Home
- Sports
- Cricket
- क्रिकेट में जरा भी नहीं है गंभीर की पत्नी की दिलचस्पी, पति की टीम की जगह उठा लिया था दूसरी टीम का झंडा
क्रिकेट में जरा भी नहीं है गंभीर की पत्नी की दिलचस्पी, पति की टीम की जगह उठा लिया था दूसरी टीम का झंडा
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में जन्में गंभीर ने भारतीय क्रिकेट में बहुत नाम कमाया। साल 2011 में विश्व कप फाइनल मैच में उन्होंने 97 रनों की शानदार पारी खेलकर अहम रोल निभाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं उस समय गंभीर की गर्लफ्रेंड (अब पत्नी) नताशा को उनके खेल में जरा भी दिलचस्पी नहीं थी। तभी तो जब सभी क्रिकेटर्स के अपने उन्हें चीयर करने मैदान पर आते थे, वो कभी वहां नहीं पहुंचती थी। यहां तक की वर्ल्ड कप फाइनल में भी उन्होंने मुंबई आने से मना कर दिया था।
- FB
- TW
- Linkdin
गौतम गंभीर ने भले ही बीजेपी ज्वाइन कर ली हो और वह सांसद भी बन गए हो, लेकिन जब भी क्रिकेट में उनका नाम लिया जाता है साल 2011 में हुए वर्ल्ड कप में उनकी पारी याद आती हैं।
2 अप्रैल 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश और भारत के बीच विश्व कप (World Cup 2011) फाइनल मैच में धोनी और गौतम गंभीर की ऐतिहासिक पार्टनरशिप की थी। अकेले गंभीर ने ही इस मैच में 97 रन बनाए थे।
एक तरफ जहां पूरा देश जीत की खुशी मना रहा था और क्रिकेटर्स के घरवाले स्टेडियम में मौजूद थे, वहीं गंभीर की पत्नी को उनके मैच में कोई दिलचस्पी नहीं थी। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन गौतम गंभीर की पत्नी नताशा ने 2011 में विश्व कप फाइनल का मैच देखने जाने से साफ इंकार कर दिया था।
एक इंटरव्यू मे गंभीर ने इस बात का खुलासा किया था कि ''जब मैंने मैच देखने के लिए उससे पूछा कि क्या उसे फाइनल का पास चाहिए तो नताशा ने उल्टा पूछा कि क्या ये मैच इतना जरूरी है?''
बहरहाल नताशा तो मैच देखने नहीं गईं लेकिन उन्हें इस बात का अब तक मलाल है। उनका कहना है कि वह इस बात को आज तक मिस करती हैं।
बता दें कि नताशा एक बिजनेस फैमिली से आती हैं। गौतम के पिता दीपक गंभीर और नताशा के पिता रवींद्र जैन करीब 30 सालों से एक-दूसरे को जानते थे। इन दोनों की दोस्ती फैमिली के जरिए हुई थी। बाद में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।
2 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 28 अक्टूबर 2011 को दोनों ने एक दूसरे से शादी की थी। दोनों की 2 बेटी आजीन और अनाइज़ा हैं।
नताशा के क्रिकेट ना पसंद करने का एक और नमूना आईपीएल के एक मैच में देखने को मिला था। गौतम गंभीर ने नताशा को दिल्ली और मुंबई के बीच एक आईपीएल मैच देखने को इन्वाइट किया। गौतम उस वक्त दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते थे। नताशा ने उस मैच के दौरान स्टैंड में खड़े होकर मुंबई इंडियंस का झंडा पकड़ लिया था।
39 साल के गौतम गंभीर ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 15,041 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 42 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं।
दिसंबर 2018 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया और 2019 में बीजेपी का दामन थामा। गंभीर फिलहाल पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं।