- Home
- Sports
- Cricket
- काले रंग की इतनी छोटी ड्रेस में सास-ससुर के साथ दिखी पंड्या की बीवी, निकले पेट ने खींचा लोगों का ध्यान
काले रंग की इतनी छोटी ड्रेस में सास-ससुर के साथ दिखी पंड्या की बीवी, निकले पेट ने खींचा लोगों का ध्यान
- FB
- TW
- Linkdin
31 अक्टूबर को हार्दिक पंड्या और नताशा के बेटे अगस्त्य के जन्म को तीन महीने पुरे हो गए। पापा से दूर भारत में अगस्त्य ने अपने दादा-दादी और मम्मी के साथ इसे सेलिब्रेट किया।
बेटे के तीन महीने होने पर मम्मी नताशा ने काफी प्यारे से केक के साथ इस मौके को सेलेब्रेट किया। केक पर कई तरह के जानवर बने थे। उनके साथ अगस्त्य खुश नजर आया।
इस मौके पर नताशा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी। लोगों को नताशा का ये बोल्ड लुक काफी पसंद आया। उन्होंने खुले बालों में अपनी सिंगल फोटोज भी अपलोड की।
हालांकि, लोगों का ध्यान इस ड्रेस से ज्यादा उसमें दिख रहे उनके पेट ने खींचा। इस ड्रेस में नताशा का पेट थोड़ा निकला हुआ दिख रहा है। इसे लेकर लोगों ने भी कमेंट किया।
नताशा और अगस्त्य के फोटोज को लोगों ने काफी पसंद किया। अगस्त्य का चेहरा हूबहू अपनी मां से ही मिलती जुलती है। पापा के बिना अगस्त्य अपनी मां और दादा-दादी के साथ एन्जॉय करते दिखे।
वहीं दादी नलिनी पंड्या ने भी अपनी और अगस्त्य की बेहद क्यूट फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने दोनों के साथ केक की तस्वीर भी शेयर की।
पति के दुबई जाने के बाद नताशा सोशल मीडिया पर कई बार अपने पति को मिस करते हुए पोस्ट कर चुकी हैं। बेटे के तीन महीने होने पर भी नताशा ने हार्दिक को बेहद मिस किया।
इससे पहले नताशा की कई फोटोज सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं। लोग भी हैरत में थे कि आखिर मात्र ढाई महीने में नताशा ने अपना पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट कैसे घटाया? लेकिन काले ड्रेस में नताशा के पेट ने सबका ध्यान खींच लिया।