- Home
- Sports
- Cricket
- किसी ने ठोका पचासा तो किसी ने चटकाए 3 अहम विकेट...चेन्नई को हराने में इन 5 खिलाड़ियों की रही अहम भूमिका
किसी ने ठोका पचासा तो किसी ने चटकाए 3 अहम विकेट...चेन्नई को हराने में इन 5 खिलाड़ियों की रही अहम भूमिका
| Published : Sep 26 2020, 01:17 AM IST
किसी ने ठोका पचासा तो किसी ने चटकाए 3 अहम विकेट...चेन्नई को हराने में इन 5 खिलाड़ियों की रही अहम भूमिका
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
पृथ्वी शॉ: पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए। शॉ ने 43 गेंद की इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच मिला।
25
रिषभ पंत : दिल्ली की ओर से रिषभ पंत ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 25 गेंद पर 37 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके भी लगाए।
35
कगिसो रबाडा: चेन्नई को हराने में दिल्ली के गेंदबाजों की भूमिका अहम रही। दिल्ली की ओर से कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। रबाडा ने फाफ डू प्लेसिस, धोनी और जडेजा को आउट किया।
45
एनरिच नोर्टजे: एनरिच नोर्टजे ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए।
55
अक्षर पटेल: अक्षर पटेल ने सबसे किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया।