- Home
- Sports
- Cricket
- चहल को मिला मैन ऑफ द मैच, मंगेतर धनाश्री को कमेंट करना पड़ा महंगा, यूजर्स ने ले लिए मजे
चहल को मिला मैन ऑफ द मैच, मंगेतर धनाश्री को कमेंट करना पड़ा महंगा, यूजर्स ने ले लिए मजे
- FB
- TW
- Linkdin
यजुवेंद्र चहल ने मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। आरसीबी की जीत में चहल का प्रदर्शन काफी अहम रहा। अब चहल ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, यह एक शानदार शुरुआत है। इस पोस्ट पर धनाश्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
धनाश्री ने लिखा, जैसा मैंने कहा था स्पिन करो, और इस बार जीत जाओ। धनाश्री के इस रिएक्शन के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट करने लगे।
रोहित चोपड़ा नाम के यूजर ने लिखा, अच्छा खेले..भाभी तो अब इंप्रेस होंगी। वहीं, अन्य यूजर्स ने तो धनाश्री को आरसीबी का अगला कोच तक बता दिया।
वहीं, एक अन्य यूजर ने धनाश्री के मजे ले लिए। यूजर ने लिखा, हां तुम्हारे बोलने पर स्पिन किया, यानी पहले चहल क्या फास्ट बॉलिंग करते थे।
दरअसल, चहल ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंजबाजी की। उन्होंने अपने आखिरी और पारी के 16वें ओवर में दो लगातार गेंद पर दो विकेट लेकर मैच को आरसीबी के पक्ष में मोड़ दिया।