- Home
- Sports
- Cricket
- प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंचे धोनी के धुरंधर, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैं ट्रोल
प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंचे धोनी के धुरंधर, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैं ट्रोल
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2020 में सीएसके ने ओपनिंग मैच जीतकर आईपीएल के इस सीजन का आगाज किया, लेकिन इसके बाद वह अपने सभी मैच हार गई। अब वह प्वॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है।
इस मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके (CSK) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आईपीएल में शायद यह पहला मौका है, जब सीएसके प्वॉइंट टेबल में सबसे नीचे पहुंची है।
प्वॉइंट टेबल में अबतक मुंबई इंडियंस समेत पांच टीमों के 4-4 अंक हैं। इन पांच टीमों में मुंबई के अलावा, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू शामिल हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस पहले नंबर पर है।
सोशल मीडिया पर चैन्नई की हार के बार एक यूजर ने सलमान खान के एक गाने को याद करते हुए लिखा- ऐसा पहली बार हुआ है 12-13 सालों में। एक यूजर ने लिखा कि भरोसा नहीं हो रहा, लेकिन यह सच है कि माही की टीम आखिरी स्थान पर है।
एक यूजर ने लिखा कि इससे पहले सिर्फ 2010 में सीएसके की टीम आखिरी नंबर पर थी। तब और अब की टीम में सिर्फ एक समानता है कि धोनी और मुरली विजय दोनों ही टीमों में थे।
वहीं, इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने धोनी एक बार फिर उनकी उम्र याद दिलाई और दूसरे प्लेयर को मौका देने की बात कही। बता दें कि मैच के आखिर में एमएस धोनी रन लेते वक्त थोड़ी थकान महसूस कर रहे थे।
प्वाइंट्स टेबल में भले ही धोनी के धुरंधर अभी पिछड़ गए हो पर अभी सीरीज बहुत बड़ी है। देखना होगा की सीएसके की टीम अगले मैच में क्या कमबैक कर पाती हैं या हार का सिलसिला जारी रहता है।