- Home
- Sports
- Cricket
- इस खिलाड़ी ने फेंकी इस IPL की सबसे तेज गेंद, KKR vs RR मैच में बने ये 5 शानदार रिकॉर्ड
इस खिलाड़ी ने फेंकी इस IPL की सबसे तेज गेंद, KKR vs RR मैच में बने ये 5 शानदार रिकॉर्ड
| Published : Oct 01 2020, 12:20 AM IST
इस खिलाड़ी ने फेंकी इस IPL की सबसे तेज गेंद, KKR vs RR मैच में बने ये 5 शानदार रिकॉर्ड
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
पहला- जोफ्रा आर्चर ने कोलकाता के खिलाफ इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने यह गेंद 152.1 किमी प्रति घंटा की स्पीड से फेंकी। उन्होंने यह बॉलल 13वें ओवर में मॉर्गन को फेंकी।
25
दूसरा- इस आईपीएल में 12 मैच में यह 11वां मौका रहा, जब टॉस जीतने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा।
35
तीसरा- दुबई में एक बार फिर चेज करने वाली टीम हारी। इस सीजन में यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम अब तक नहीं जीती।
45
चौथा- राजस्थान के टॉम करन ने आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 54 रन की पारी खेली।
55
पांचवां- इस मैच से पहले केकेआर और राजस्थान के बीच 20 मैच हुए थे। दोनों ने 10-10 में जीत हासिल की थी। यह मैच जीतने के बाद कोलकाता ने राजस्थान के खिलाफ 11वीं जीत दर्ज की।