- Home
- Sports
- Cricket
- केकेआर के इस बल्लेबाज ने लगाई राजस्थान के गेंदबाजों की क्लास, तो रसेल ने मचाई खलबली; देखें तस्वीरें
केकेआर के इस बल्लेबाज ने लगाई राजस्थान के गेंदबाजों की क्लास, तो रसेल ने मचाई खलबली; देखें तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
नरेन ने 15 रन बनाए। वहीं, नीतीश राणा ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए।
रसेल ने आते ही कुछ बड़े शॉट लगाए। उन्होंने 14 गेंद पर 24 रन बनाए।
दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया। इयॉन मॉर्गन ने आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोरे। उन्होंने 23 गेंद पर 34 रन बनाए। मॉर्गन ने 1 चौका , 2 छक्के भी लगाए।
राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, उनाटकट ने 2 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया। जबकि श्रेयस गोपाल ने 4 ओवर में 43 रन दिए। अंकित राजपूत ने भी 4 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट लिया।
जवाब में उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान स्मिथ सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए।
ओपनिंग पर उतरे बटलर भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 21 रन बनाए।
वहीं, पिछले दो मैचों में हीरो रहे संजू सैमसन ने 9 गेंद पर 8 रन बनाए।
राजस्थान में मध्यम क्रम में भी कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।
उथप्पा 2 रन, रियान पराग 1 रन, तेवतिया 14 रन बना सके।
कोलकाता की ओर से युवा गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। शिवम मावी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके।
वहीं, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती ने दो दो विकेट लिए। जबकि, कुलदीप यादव, सुनील नरेन और पैट कमिंग्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।