- Home
- Sports
- Cricket
- IPL में शतक जड़ने वाले KL राहुल हैं लग्जरी कारों के शौकीन, घर, संपत्ति और शौक से जुड़े सीक्रेट्स कर देंगे दंग
IPL में शतक जड़ने वाले KL राहुल हैं लग्जरी कारों के शौकीन, घर, संपत्ति और शौक से जुड़े सीक्रेट्स कर देंगे दंग
स्पोर्ट्स डेस्क. किंग्स इलेवन पंजाब (Kings xi Punjab) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल 2020 (IPL 2020) के छठे मैच में जहां केएल राहुल (KL rahul century) शतक लगाकर हिट साबित हुए, वहीं दूसरी ओर विराट कोहली (virat Kohli) बल्ले और फील्डिंग में फ्लॉप साबित हुए। केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। केएल राहुल ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए 69 गेंद में 14 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 132 रन बनाए जो इस सीजन में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर राहुल छाए हुए हैं। लोग उनकी बैंटिंग को देख उन्हें भविष्य का कप्तान कह रहे हैं। इसके बाद से के एल. राहुल के फैंस भी उनके बारे में और जानना चाहते हैं। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक प्रोफेसर के बेटे के एल. राहुल का क्रिकेटर बनना काफी दिलचस्प रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे तो पूरी इंडियन क्रिकेट टीम का कोई जवाब नहीं है लेकिन इधर कुछ दिनों में के. लोकेश राहुल ने अपने प्रदर्शन से लोगों के दिलों को जीता है। उन्होंने फैमिली को गजब का स्टारडम दिया है। आज हम आपको के एल. राहुल के फैमिली और संपत्ति के बारे में बता रहे हैं।
के एल. राहुल फैमिली (K. L. Family)
केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल, 1992 को के एन लोकेश और राजेश्वरी के कन्नडिगा परिवार में मैंगलोर में हुआ था। इनकी एक छोटी बहन भावना भी है। इनके पिता और मां दोनों पेशे से प्रोफेसर हैं। उनके पिता एनआईटीके इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, मंगलौर में डीन के रूप में कार्य किया करते थे। राहुल एक भारतीय है और दक्षिण-एशियाई जातीयता से संबंधित है। उनके पिता लोकेश के अनुसार, राहुल ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। राहुल के पिता हमेशा चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर ही बने।
18 साल की उम्र में वह जैन विश्वविद्यालय में अध्ययन करने और अपने क्रिकेट कैरियर का आगे बढ़ाने के लिए बैंगलोर गए। उन्होंने बंगलौर में कर्नाटक राज्य क्रिकेट अकादमी (केएससीए) से क्रिकेट में प्रशिक्षण हासिल किया। पिता सुनील गावस्कर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्होंने उनके बेटे रोहन गावस्कर का नाम अपने बेटे राहुल के नाम पर रखा था।
के एल. राहुल एजुकेशन (K. L. Rahul Education)
राहुल की स्कूलिंग एनआईटीके अंग्रेजी मीडियम स्कूल , सूरतकल से हुई है। महाविद्यालय/विश्वविद्यालय श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है। शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट ही है।
के एल. राहुल संपत्ति (K.L. Rahul Assets)
इनकी कुल संपत्ति के बारे में बात करे तो राहुल बीसीसीआई और आईपीएल फ्रैंचाइज़ी, विज्ञापन से अनुबंध के माध्यम से कमाते हैं। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में, 2019 तक उनका अनुमानित संपत्ति 25.7 करोड़ रुपये है। इसी तरह, उनका वार्षिक वेतन 3 करोड़ रुपये है। वह लग्जरी कारों के शौकीन हैं। राहुल के पास 5 करोड़ रुपये की 4 कारें हैं। वह CURE-FIT के एक ब्रांड एंबेसडर हैं।
2018 के आईपीएल नीलामी में, राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। केएल राहुल का मैंगलोर में एक घर है।
के एल राहुल पर्सनल लाइफ (K.L. Rahul Girfriend)
के एल राहुल की पर्सन लाइफ की बात करें तो उनका नाम मॉडल एलिक्जर नाहर के साथ जुड़ चुका है। हाल-फिलहाल खबरें हैं कि वो बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल होती हैं।
के एल. राहुल के शौक भी चौंकाने वाले हैं। लग्जरी कारों के अलावा उनको टैटू बनवाने का बहुत ही बड़ा शौक है। इतना कि पूरे शरीर को गुदवाया हुआ है। उन्हें टेनिस खेलना और संगीत सुनना जैसे शौक भी हैं।
के एल. राहुल के च्वाइस औऱ लाइक की बात करें तो उन्हें बल्लेबाज में राहुल द्रविड़ और विराट कोहली कोहली पसंद हैं और गेंदबाज डेल स्टेन पसंद हैं। उन्हें लिंकिन पार्क गाने सुनना अच्छा लगता है तो उनका फेवरेट फूड जापानी फूड, सी फूड और डोसा है।