- Home
- Sports
- Cricket
- धोनी सहित ये बड़े सितारे रहे IPL 2020 में पूरी तरह फेल, नीलामी में खरीदने वाली टीमों ने भी ठोंक लिया माथा
धोनी सहित ये बड़े सितारे रहे IPL 2020 में पूरी तरह फेल, नीलामी में खरीदने वाली टीमों ने भी ठोंक लिया माथा
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 13वें सीजन के फाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से हरा दिया। टीम ने IPL में अपना लगातार दूसरा और ओवरऑल 5वां खिताब जीता है। आईपीएल के पूरे सीजन में यंग प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया मुंबई के ईशान किशन ने लगभग हर मैच में शानदार पारी खेली। वहीं, दूसरी टीम के महंगे और सीनियर खिलाड़ी इस सीजन फेल साबित हुए। ऐसे बहुत ले प्लेयर हैं, जिनको टीम ओनर ने मोटी रकम देकर खरीदा तो लेकिन वों ना ही अपने बल्ले से और ना ही गेंदबाजी से।
- FB
- TW
- Linkdin
महेंद्र सिंह धोनी
आईपीएल 2020 के पूरे सीजन में कैप्टन कूल का बल्ला काफी शांत रहा, जिस वजह से उन्हें फैंस ने ट्रोल भी किया। उन्हें इस आईपीएल के लिए 15 करोड़ रुपए दिए गए थे। लेकिन इस सीजन में उनकी कप्तानी वाली टीम सीएसके ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। आईपीएल में सीएसके सबसे निचले पायदान पर रही। पूरे सीजन में धोनी ने 14 मैचों में सिर्फ 200 रन ही बनाए।
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन आईपीएल के 13 वें सीजन में वह अपनी फर्राटेदार गेंद से कमाल नहीं दिखा पाए है। 14 मैचों में अबतक उन्होंने 12 विकेट चटकाए और 146 रन ही बनाएं।
ग्लेन मैक्सवेल
आईपीएल के इतिहास में मैक्सवेल उन खिलड़ियों में से है, जो अपनी धुंआधार बैटिंग के लिए जाने जाते है। इसी के चलते किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि 20 अक्टूबर के मैच को छोड़कर उन्होंने अपने बल्ले और गेंद से ज्यादा कमाल नहीं दिखाया है। 13 मैचों में उन्होंने 108 रन बनाए और 3 विकेट चटकाए थे।
केदार जाधव
चेन्नई सुपरकिंग्स के एक और प्लेयर केदार जाधव भी अपने बल्ले से अबतक ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। टीम ने उन्हें नीलामी में 8 करोड़ रुपए में खरीदा था। धीमी पारी के चलते वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे। 8 मैचों में उन्होंने सिर्फ 62 रन बनाए थे।
शेल्डन कॉटरेल
विकेट चटका कर सैल्यूट मारने वाले तेज गेंदबाद शेल्डन कॉटरेल भी इस सीजन ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने आईपीएल में खेले 6 मैच में 6 विकेट ही लिए है। इस दौरान उन्होंने 176 रन भी दिए। बता दें कि वेस्टइंडीज के इस लेफ्ट हैंड बॉलर को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.5 करोड़ रुपये में नीलामी में खरीदा था।
रॉबिन उथप्पा
लंबे समय तक केकेआर का हिस्सा रहे राबिन उथ्प्पा ने पिछले साल ही राजस्थान रॉयल्स टीम ज्वाइन की। हालांकि इस सीजन वह अपने बैट से कमाल दिखाने में वह फेल रहें। सीजन के 12 मुकाबलों में वह सिर्फ 196 रन ही बना पाए, जिसमें सबसे ज्यादा 41 रन है। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी के दौरान उथप्पा को 3 करोड़ में खरीदा था।