- Home
- Sports
- Cricket
- आतंक के साए में गुजरा बचपन, आज भारत को अपना घर मानता है ये विदेशी खिलाड़ी; छाया हुआ है IPL में
आतंक के साए में गुजरा बचपन, आज भारत को अपना घर मानता है ये विदेशी खिलाड़ी; छाया हुआ है IPL में
- FB
- TW
- Linkdin
राशिद स्पिन गेंदबाजी करते हैं। वे दुनियाभर की क्रिकेट लीग्स में खेलते हैं। उनके टैलेंट को दुनिया ने देखा है। लेकिन राशिद ने यह सफर इतनी आसानी से तय नहीं किया। राशिद का बचपन आतंक के साए में बीता।
राशिद का जन्म निंगरहाड़ प्रांत में हुआ। लेकिन खराब हालात होने के चलते उन्हें पाकिस्तान में बसना पड़ा। लेकिन जब हालात सुधरे तो उनका परिवार वापस अफगानिस्तान पहुंच गया।
घर में सीखा क्रिकेट खेलना
दिलचस्प बात ये है कि राशिद खान ने क्रिकेट अपने भाईयों और दोस्तों के साथ खेलकर ही सीखा। वे बचपन में बल्लेबाज बनना चाहते थे। लेकिन उनके भाईयों ने उन्हें गेंदबाजी करने के लिए कहा। राशिद गलियों में टेनिस बॉल से ही क्रिकेट खेलते आए हैं।
अफगानिस्तान की अंतरराष्ट्रीय टीम में चयन से पहले राशिद खान ने कभी बड़े स्तर पर क्रिकेट नहीं खेला था।
राशिद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां चाहती थीं कि वे डॉक्टर बने। क्योंकि उनके परिवार में कोई डॉक्टर नहीं था। राशिद को इंग्लिश बोलने का शौक था। इसलिए उन्होंने 10वीं के बाद इंग्लिश की ट्यूशन ली। इसके कुछ दिनों बाद वे खुद इंग्लिश पढ़ाने लगे। हालांकि, जब वे क्रिकेट में आए तो उन्होंने ये छोड़ दिया।
राशिद खान ने आईपीएल में अब तक 49 मैच खेले। वे इनमें 59 विकेट ले चुके हैं। राशिद काफी किफायती गेंदबाज माने जाते हैं।