- Home
- Sports
- Cricket
- पत्नी बच्चे से दूर इस तरह कटे पंड्या के ढाई महीने, लंबे बालों में पहुंचे हार्दिक का सीरीज में ऐसे बदला लुक
पत्नी बच्चे से दूर इस तरह कटे पंड्या के ढाई महीने, लंबे बालों में पहुंचे हार्दिक का सीरीज में ऐसे बदला लुक
- FB
- TW
- Linkdin
हार्दिक पंड्या दुनिया के उन खिलाड़ियों में से एक है, जिनके खेल के साथ फैंस उनके स्टाइल के भी कायल हैं। तभी तो वो क्या पहनते हैं? कौन सा स्टाइल फॉलो करते हैं? फैंस को उनके हर मूव्स में दिलचस्पी रहती हैं।
आईपीएल के दौरान हार्दिक पंड्या ने अपने फैंस को बदले हेयर स्टाइल से हैरान कर दिया। कानों में टॉप्स पहने हार्दिक ने अपने बाल काफी छोटे करवा लिए थे।
हार्दिक ने अचानक सीरीज के बीच में अपना हेयरस्टाइल बदल लिया। इसकी फोटोज जैसे ही सामने आई, लोगों ने उनके नए लुक को वायरल कर दिया। कानों में डायमंड के स्टड्स के साथ लोगों को उनका लुक काफी पसंद आया।
वहीं कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उनकी हेयर स्टाइल का खूब मजाक उड़ाया और उनकी तुलना अमरीश पुरी के इस लुक से कर दी। इसपर जमकर मीम्स बनाए गए।
ट्विटर पर एक यूजर ने हार्दिक की फोटो के 'कोई मिल गया' मूवी में आए जादू के साथ शेयर की और लिखा कि जादू खुश नहीं है क्योंकि पंड्या ने उसकी हेयर स्टाइल कॉपी कर ली।
इसके बाद उन्होंने अपना लुक फिर बदला और पूरा मुंडन ही करवा लिया। लंबे बालों के बाद उनका टकला होने भी फैंस को काफी पसंद आया।
अपने हेयर स्टाइल को बदलने के बाद पंड्या अन्य क्रिकेटर्स के भी हेयर स्टाइलिस्ट बन गए। हार्दिक की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वो धोनी के बाल काटते नजर आ रहे थे।
इसके साथ ही हार्दिक के गले में एक मोटी सी चेन देखी गई। हार्दिक ये चेन वर्ल्ड कप 2019 से पहन रहे हैं। ये चेन सोना या चांदी नहीं, बल्कि हीरे का है। इस चेन के बारे में खुद हार्दिक ने उस दौरान खुलासा किया था।
इस चेन में हीरे की एक बॉल और बैट का पेंडेंट लगा है। साथ ही बॉल को काले रंग का रखा गया है ताकि बुरी नजर से भी बचाव किया जा सके। युजवेंद्र चहल ने लोगों को हार्दिक के इंटरव्यू में उनके डायमंड लव के बारे में बताया था।
हार्दिक का डायमंड लव लोगों की नजर में आ चुका है। ना सिर्फ चेन, बल्कि हार्दिक अपने हाथों में हीरे की ही अंगूठी पहन कर रखते हैं। इसके अलावा वो कई कीमती घड़ियों के भी शौकीन हैं।