सुरेश रैना ने बीवी को पैरों से उठा हवा में लटकाया, साथ में लिखा ये मैसेज
- FB
- TW
- Linkdin
15 अगस्त को इंटरनेशल क्रिकेट (Internation Cricket)से संन्यास लेने के बाद सुरैश रैना को उनके फैंस आईपीएल में देखने के लिए उत्सुक थे। लेकिन निजी कारणों के चलते वह इस बार सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
हालांकि सोशल मीडिया के जरिए रैना अपने फैंस से लगातार इंटरैक्ट करते रहते हैं। उनकी फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं।
बता दें कि फिलहाल सुरैश रैना जम्मू - कश्मीर (Jammu n Kashmir) में हैं और यहां की हसीन वादियों में कभी वह वर्कआउट करते नजर आते हैं, तो कभी वैष्ण देवी के दर्शन के लिए गए।
इन सबके बीच वह अपनी पत्नी प्रियंका रैना को बहुत मिस कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने प्रियंका के साथ एक्सरसाइज करती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो में प्रियंका उनकी की ट्रेनर बनी हैं और रैना उन्हें अपने पैरों से हवा में लटकाए हुए हैं।
तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे मेरे ट्रेनिंग पार्टनर की बहुत याद आ रही है, कल ही आपसे मुलाकात होगी। (Missing my training partner See you tomorrow) सुरेश रैना की फोटो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो उनसे सीएसके ज्वाइन करने की रिक्वेस्ट तक कर दी और कहा कि टीम को आपकी जरुरत है।
बता दें कि आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का परफॉर्मेंस अप टू द मार्क नहीं है। टीम में शानदार प्लेयर होने के बाद भी सीएसके बहुत कम अंतर से कई मैच हार चुकी है। प्वाइंट्स टेबल पर भी वह छठवें नंबर पर है।
सुरैश रैना के टीम में न होने से सीएसके को थोड़ा फर्क तो पड़ा है, क्योंकि जब-जब रैना का बल्ला चलता है रनों की बारिश होती हैं। फैंस भी रैना की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।