- Home
- Sports
- Cricket
- मैदान में ही एक - दूसरे को आंखों से इशारे करते नजर आए लव बर्ड्स, अनुष्का नहीं, नई भाभीजी बनी लकी चार्म
मैदान में ही एक - दूसरे को आंखों से इशारे करते नजर आए लव बर्ड्स, अनुष्का नहीं, नई भाभीजी बनी लकी चार्म
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में विराट की सेना उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आरसीबी एक के बाद एक मैच जीतती जा रही है। इसी जीत के चलते प्वाइंट्स टेबल में वह 14 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
बुधवार को अबु धाबी में हुए आरसीबी और केकेआर के मैच में बैंगलुरु ने शानदार जीत दर्ज की है। युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स सिर्फ 84 रन ही बना पाई, इस लक्ष्य को विराट की सेना ने 13 ओवर में ही भेद दिया।
टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की बात करें तो उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर नें महज 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी होने वाली बीवी भी बहुत खुश नजर आई।
दरअसल, पिछले बार की तरह इस बार भी चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा (Dhanashree verma) मैच देखने स्टेडियम में पहुंची थी। उन्होंने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी पर मैच का वीडियो शेयर किया था।
चहल की शानदार परफॉमेंस के पीछे फैंस धनाश्री को लकी चार्म मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनके मैच में आने से आरसीबी हर मैच जीत रही है।
जीत की वजह जो भी हो, पर मैदान के बीच में दोनों लव बर्ड्स एक-दूसरे को आंखों-आंखों में इशारे करते भी नजर आए। जिसके देखकर फैंस उनके मजे भी ले रहे हैं।
हाल ही में विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अपने हस्बैंड और उनकी टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं। अब इसमें युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा का नाम जुड़ गया है, जो लगतार टीम को सपोर्ट करने जा रही है और फैंस अब अपनी नई भाभी को लकी मान रहे हैं।
बता दें कि धनाश्री और युजवेंद्र चहल ने 2 महीने पहले ही लॉकडाउन के दौरान सगाई की थी। इसके बाद 21 अगस्त को वो आईपीएल के लिए दुबई आ गए थे। इस दौरान वह अपनी मंगेतर के साथ ऑनलाइन तो जुड़े थे लेकिन अब दोनों दुबई में एक साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।