दुबई पहुंचकर भी चहल से मिल नहीं पाएंगी धनाश्री, इस कारण रहना पड़ेगा मंगेतर से दूर
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी के चलते इस बार आईपीएल (IPL2020) दुबई में खेला जा रहा है। पहले लगभग हर मैच में क्रिकेटर्स के घरवाले उन्हें सपोर्ट करने स्टेडियम में आते थे, लेकिन इस साल कोरोना की वजह से कुछ प्लेयर्स दुबई में अपने चाहने वालों से दूर हैं। ऐसे ही एक रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हैं, जो अपनी मंगेतर से सगाई के बाद से ही दूर हैं। उनकी मंगेतर धनाश्री (Dhanashree verma) उनसे दूर नहीं रह पाई। तभी तो अब वह दुबई पहुंच गई हैं। लेकिन दुबई पहुंचने के बाद भी वो युजी से नहीं मिल पा रही हैं। आइए आपको बताते हैं क्यों?
(फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम)
- FB
- TW
- Linkdin
अपने मंगेतर से लगभग 51 दिन से दूर रहने के बाद धनाश्री उनसे मिलने सात समुंदर पार दुबई तो पहुंच गई, पर ये क्या, इतनी दूर आने के बाद भी वो युजवेंद्र चहल से मिल नहीं पाई। ना ही उनकी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंची।
दरअसल, धनाश्री वर्मा 12 अक्टूबर को ही अपने होने वाले पति से मिलने दुबई पहुंच गई थी। उन्होंने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने इसका खुलासा किया था। लेकिन कोरोना महामरी के चलते वह अभी अपने क्वारंटीन पीरियड (Quarantine period) में हैं।
इस दौरान होटल रूम में बंद होने के बाद भी धनाश्री आरसीबी को सपोर्ट करती नजर आईं। वह स्टेडियम तो नहीं जा पाई लेकिन कमरे से ही टीम की जीत सेलीब्रेट की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी स्टोरी भी शेयर की है।
बता दें कि सोमवार रात शारजाह में विराट कोहली की टीम आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 82 रनों से करारी शिकस्त दी। 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 112/9 रन ही बना पाई। इसके साथ ही बेंगलुरु ने 5वीं जीत हासिल की और 10 अंकों के साथ अब वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।
टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भी शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 4 ओवरों में महज 12 रन देकर 1 विकेट भी झटका।
धनाश्री और युजवेंद्र चहल ने 2 महीने पहले ही लॉकडाउन के दौरान सगाई की थी। इसके बाद 21 अगस्त को वो आईपीएल के लिए दुबई आ गए थे। इस दौरान वह अपनी मंगेतर के साथ वो ऑनलाइन तो जुड़े थे लेकिन अब क्वारंटीन पीरियड पूरा होने के बाद दोनों मिल पाएंगे।