टूर्नामेंट का पहला मैच जीतकर कोहली की खुशी का नहीं रहा ठिकाना...कुछ ऐसे मनाया जश्न
- FB
- TW
- Linkdin
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने युवा देवदत्त पोडिक्क्ल और एबी डिविलियर्स के शानदार अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर्स में 163 रन बनाए।
जवाब में 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत भी काफी ठोस रही। टीम का स्कोर एक समय पर 2 विकेट पर 121 रन था। उस समय ये लग रहा था कि हैदराबाद ये मैच आसानी से जीत जाएगा।
लेकिन इसी बीच RCB के गेंदबाजों ने कमाल किया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आखिरी 8 विकेट केवल 26 गेंदों में ही गिरा दिए। जिसके बाद टीम अपने खाते में केवल 32 रन ही जोड़ पाई।
मिशेल मार्श का चोटिल होना सनराइजर्स को भारी पड़ा क्योंकि प्रियम गर्ग (12) ने अनुभवहीनता के कारण अपना विकेट गंवाया और अभिषेक शर्मा (7) रन आउट होने के साथ राशिद खान को चोटिल भी कर गए, मार्श बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन तुरंत ही आउट होने के बाद लड़खड़ाते हुए पवेलियन लौटे।
इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे युवा देवदत्त पडिक्कल ने 42 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 56 रन बनाए, जबकि अनुभवी एबी डिविलियर्स ने 30 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे।